बिहार विधानसभा चुनाव में AAP  उतारेगी अपने उम्मीदवार, संजय सिंह ने किया बड़ा ऐलान

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बिहार में आम आदमी पार्टी विधानसभा का चुनाव मजबूती से लड़ेगी. सीटों आदि को लेकर यहां के साथी और केंद्रीय नेतृत्व तय करेंगे.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बिहार में आम आदमी पार्टी विधानसभा का चुनाव मजबूती से लड़ेगी. सीटों आदि को लेकर यहां के साथी और केंद्रीय नेतृत्व तय करेंगे.

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने बड़ा ऐलान किया है. पार्टी ने कहा कि वो चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पटना पहुंचने पर मंगलवार (17 जून) को कहा कि आप विधानसभा का चुनाव मजबूती से लड़ेगी. सीटों आदि को लेकर यहां के साथी और केंद्रीय नेतृत्व तय करेंगे.

सिंह ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, ”सुशासन के दावे की पोल हर रोज खुल रही है. आज आने का यहां (बिहार) मकसद है कि बीजेपी और पीएम मोदी बिहार के लोगों के प्रति जो प्यार बिहार में दिखाते हैं, दिल्ली के अंदर बीजेपी के लोग बिहार के लोगों को दुश्मन मानते हैं.”

संजय सिंह ने कहा, ”उनके घरों पर बुलडोजर चलाते हैं, जहां ये लोग 40-50 सालों से रहते थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी वालों ने बिहार, यूपी और पूर्वांचल वालों को बांग्लादेशी कहा था, अपमानित किया था. मैंने संसद में भी आवाज उठाई. बिहार के लोगों से हम कहना चाहते हैं कि जो बीजेपी बिहार के लोगों को दिल्ली से भगा रही है, बीजेपी को बिहार से भगाइए.” बता दें कि बिहार में आम आदमी पार्टी (आप) का कोई सियासी आधार नहीं है, लेकिन पार्टी का फोकस इन दिनों संगठन मजबूत करने पर है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आप गठबंधन के साथ चुनाव लड़ती है, या फिर अकेले चुनाव लड़ेगी.

हादसों पर संजय सिंह का बयान

संजय सिंह ने हादसों को लेकर कहा कि इंसान की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है. रेल दुर्घटना में लोग मारे जाते हैं, अहमदाबाद में प्लेन क्रैश में जान गई. हेलिकॉप्टर हादसे में लोग मारे गए. केवल खाना पूर्ति के लिए बयान आता है कि राजनीति नहीं होनी चाहिए, तो बताइए की कार्रवाई क्यों नहीं करते? जो भी क्रैश में दोषी हैं, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए. जवाबदेही तय किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button