अहमदाबाद हादसे के बाद एअर इंडिया की कई उड़ानों में तकनीकी खराबी, यात्रियों में डर का माहौल

गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद एअर  इंडिया की उड़ानों में लगातार तकनीकी खामियों के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे यात्रियों  के बीच गंभीर चिंता और भय का माहौल बन गया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद एअर  इंडिया की उड़ानों में लगातार तकनीकी खामियों के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे यात्रियों  के बीच गंभीर चिंता और भय का माहौल बन गया है। पिछले 24 घंटों में एयर इंडिया की चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में तकनीकी दिक्कतें पाई गई हैं।

अहमदाबाद हादसा: 270 से अधिक मौतें
12 जून को एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद रिहायशी इलाके पर क्रैश कर गई थी। इस हादसे में फ्लाइट में सवार 142 यात्रियों में से 141 की मौत हो गई, जबकि जमीन पर मौजूद कई लोगों की भी जान चली गई। कुल मौतों की संख्या 270 से अधिक बताई जा रही है। हादसे ने देश को गहरे सदमे में डाल दिया।

तकनीकी गड़बड़ियों की श्रृंखला
हादसे के बाद अब एअर इंडिया की तकनीकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बीते 16 जून को हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI315 में तकनीकी खराबी आने के कारण विमान को बीच रास्ते से ही हॉन्गकॉन्ग लौटाना पड़ा। यह विमान भी बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था, जिसे अहमदाबाद हादसे में भी प्रयोग किया गया था। इसके अलावा, हिंडन एयरबेस, सैन फ्रांसिस्को और अहमदाबाद से लंदन जा रही एक अन्य उड़ान को भी तकनीकी कारणों से रद्द या डायवर्ट किया गया। एअर इंडिया की तरफ से अब तक इन घटनाओं पर विस्तृत बयान नहीं आया है।

हिंडन एयरपोर्ट पर फ्लाइट में आई खराबी
वहीं, सोमवार यानी 16 जून को ही गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी पाई गई. ये फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरकर कोलकाता जाने वाली थी. फ्लाइट संख्या IX 1511में समस्या आने के चलते इसे रोक दिया गया. इस दौरान यात्री परेशान दिखाई दिए. उनके अंदर घबराहट थी कि कहीं कोई बड़ी दिक्कत न हो जाए.

सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मंगलवार को मुंबई जाने वाली एअर इंडिया की एक फ्लाइट के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण यात्रियों को मंगलवार को शहर के हवाई अड्डे पर निर्धारित ठहराव के दौरान विमान से उतारना पड़ा. फ्लाइट AI180 शहर के एयरपोर्ट पर रात 12 बजकर 45 बजे पहुंची, लेकिन बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान में देरी हुई. लगभग सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर विमान में एक घोषणा की गई जिसमें सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया. विमान के कैप्टन ने यात्रियों को बताया कि यह निर्णय उड़ान सुरक्षा के हित में लिया जा रहा है.

बताया गया कि एअर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-मुंबई विमान का कोलकाता में रुकना तय था, लेकिन कोलकाता पहुंचने पर विमान की लैंडिंग के बाद अनिवार्य निरीक्षण किया गया. जांच के दौरान तकनीकी समस्या का संदेह हुआ. सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया. उनमें से कुछ को अब कोलकाता के एक होटल में ठहराया गया है. मुंबई की एक यात्री हीना ने कहा, ‘उन्होंने हमें अच्छा खाना दिया और अच्छी सभी सेवाएं दीं.’

अहमदाबाद में फिर फ्लाइट में आई खराबी
एक बार फिर अहमदाबाद में मंगलवार को एअर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते फ्लाइट को रद्द करना पड़ा है. ये फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जाने वाली थी. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. ये फ्लाइट AI 159 दिल्ली से अहमदाबाद आई थी. वहीं, प्लेश क्रैश होने के बाद आज पहली फ्लाइट लंदन जानेवाली थी.

Related Articles

Back to top button