अखिलेश का बड़ा बयान, कहा- डबल इंजन की सरकार के डिब्बे टकरा रहे

अखिलेश ने कहा कि बुनकरों की कमाई का बड़ा हिस्सा बिचौलियों के पास चला जाता है. उनके पास काम करने के लिए पूंजी नहीं होती है. हालत यह है कि बुनकरों के लिए बनाए कपड़ों के लिए कोई खरीददार नहीं मिलता है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बुनकरों की बड़ी समस्या है. उनकी आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. साथ ही यहां किसानों के गेहूं की खरीद तक नहीं हो रही है.

मुख्यमंत्री फसलों को देखने के लिए हवाई यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में दूग्ध उत्पादन नहीं हो रहा है और सरकार भी इसकी मदद बंद कर रही है. सरकार काउ मिल्क प्लांट भी बंद कर चुकी है. बुनकरों की समस्या का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि बुनकर कारीगरों के लिए आर्थिक समस्या बनी हुई है. कम आय होने की वजह से जीवन स्तर में गिरावट आ रही है. इस कारण लोग अपने भविष्य की योजना तक नहीं बना पा रहे हैं. बिचौलियों द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है.

बिचौलिए कर रहे बुनकरों का शोषणः अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि बुनकरों की कमाई का बड़ा हिस्सा बिचौलियों के पास चला जाता है. उनके पास काम करने के लिए पूंजी नहीं बचती है. हालत यह हो गई है कि बुनकरों के लिए बनाए कपड़ों के लिए अब कोई खरीददार नहीं मिलता है. अखिलेश ने राज्य सरकार से अलग से योजना चलाने की मांग करते हुए कहा कि इन लोगों की आर्थिक समस्या का समाधान करने के लिए सरकार को अलग तरह योजनाएं चलानी पड़ेगी. उनका कहना है कि लंबे समय तक एक ही पोजिशन में काम करने से बुनकरों को काफी समस्या हो जाती है. बुनकरों को अस्थमा बोनकैटिस जैसी बीमारी का सामना करना पड़ता है.

प्रदेश में बिजली की बढ़ती कीमतों पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में बिजली मंहगी करने की तैयारी चल रही है. प्रदेश में पहले से ही मंहगाई बढ़ रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर संकट आया तो हम लोग मोबाइल कैसे चार्ज करेंगे. प्रदेश सरकार के अंदर जारी टशन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार के डिब्बे टकरा रहे हैं. कौशांबी में दोनों डिप्टी सीएम माहौल खराब कर रहे हैं. पीडीए के लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है.

वहीं सरकार के सीएम और डीप्टी सीएम आपस में लड़ रहे हैं और अब सीएमओ को लेकर स्पीकर डीएम और विधायक तक आपस में लड़ने लगे हैं. उन्होंने कहा, “सुनने में आया है उनके किसी एमएलसी को कूट दिया गया है. पहले हम सुनते थे डीसीएम और और ओसीएम में लड़ाई थी. लेकिन अब डबल इंजन की सरकार में इंजन टकराने लगे. उसी का परिणाम देखिए कोई कूटा जा रहा है तो कोई पीटा जा रहा.”

Related Articles

Back to top button