पंजाब में मचा नया सियासी बवाल

यह पंजाब के आत्मसम्मान पर हमला : बाजवा

  • सीएम की शक्तियां मुख्य सचिव को दी जा रही हैं: रवनीत बिट्टू
  • कैबिनेट ने मुख्य सचिव को सौंपी सभी हाउसिंग डेवलपमेंट की कमान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब के सभी हाउसिंग डेवलपमेंट की कमान मुख्य सचिव को सौंपने को लेकर राजनीतिक घमासान छिड़ गया है। शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर आप सरकार पर सियासी हमला बोला है। विपक्ष ने कहा है कि पहली बार किसी सीएम से शक्तियां लेकर ब्यूरोक्रेसी को दी गई हैं, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है। शिअद प्रधान सुखबीर बादल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा कि पंजाब की जमीन और विकास का कंट्रोल उस अधिकारी के जरिये आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को सौंप दिया गया है, जो उनका करीबी है। सीएम ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया है। सुखबीर ने आरोप लगाया कि यह पंजाब के साथ धोखा है। प्रदेश को पूरी तरह से अब गैर पंजाबी कंट्रोल कर रहे हैं।
सरकार पंजाब की जमीन अधिग्रहण करने की तैयारी कर रही है, जिसमें लुधियाना की 24 हजार एकड़ भी शामिल है, जिसका हमारी पार्टी कड़ा विरोध करेगी। विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा ने कहा कि मुख्य सचिव की शक्तियों में विस्तार करना पंजाब के आत्मसम्मान पर हमला है। लोगों को आप नेताओं से पूछना चाहिए कि आज पंजाब पर वास्तव में कौन शासन करता है। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा कि कुछ दिन पहले सीएम ने एक फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए थे और अब वे सीएम से शक्तियां लेकर मुख्य सचिव को दे रहे हैं। अब दिल्ली की टीम भूमि और आवास से संबंधित हर चीज का फैसला करेगी।

भाजपा विधायक व आप के मंत्री पठानकोट में अवैध माइनिंग कर रहे हैं : वड़िंग

पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग  ने हिमाचल प्रदेश के एक बीजेपी विधायक और पंजाब सरकार पर अवैध माइनिंग का धंधा चलाने का गंभीर आरोप लगाया। वडि़ंग ने दावा किया कि कांग्रेस को इस विधायक के कथित तौर पर करोड़ों रुपये बांटने की पूरी जानकारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर इस विधायक से पठानकोट का एक-एक पैसा वसूला जाएगा। वडि़़ंग ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर पिछले 11 वर्षों में देश और पंजाब को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि भारत-पाक तनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के दबाव में घुटने टेक दिए। उन्होंने बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) को एक सिक्के के दो पहलू बताते हुए पंजाब सरकार पर नशा खत्म करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। वड़िंग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान एक घंटे की चर्चा से नशा खत्म करने की बात करते हैं, लेकिन नशेडय़िों के घर ढहाने और गरीब परिवारों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि पठानकोट की पुलिस अपराध रोकने के बजाय मंत्री कुलदीप सिंह कटारूचक्क के लिए काम करती है। वड़िंग  पंजाब सरकार पर एक हजार करोड़ रुपये विज्ञापनों पर खर्च करने का आरोप लगाया और कहा कि इस राशि को रोककर पंजाब का विकास किया जा सकता है। उन्होंने केंद्र सरकार पर महाराष्ट्र में 35 लाख फर्जी वोटर बनाने का भी आरोप लगाया। इसके अलावा, उन्होंने आप सरकार को झाड़ू वाली सरकार बताते हुए दावा किया कि भविष्य में पंजाब के 117 विधानसभा क्षेत्रों में आप के मंत्री लाल चंद सबसे ज्यादा वोटों से हारेंगे।

ध्यान भटकाने में लगा विपक्ष : हरपाल चीमा

पंजाब में आप सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाजी ध्यान भटकाने के लिए की जा रही है, क्योंकि इससे पंजाब में विकास कार्य रफ्तार पकड़ेंगे। देश के सभी बड़े शहरों में आईएएस अधिकारी के पास ही हाउसिंग डेवलपमेंट की कमान है। चीमा ने बिट्टू पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरा पंजाब जानता है कि मंत्री पद लेने के लिए वह भाजपा की केंद्रीय लीडरशिप के आगे नतमस्तक हुए थे।

सुखबीर सिर्फ लोगों को कर रहे गुमराह : हरजोत बैंस

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सुखबीर अपने फायदे के लिए लोगों को गुमराह करने में लगे हैं। बैंस ने आरोप लगाया कि सुखबीर ने हमेशा अपना मंत्री बचाने के लिए पंजाब के सारे अधिकार बेच दिए और गिरवी रख दिए। साथ ही हमेशा अपने होटल, फार्महाउस, जमीनें और निजी स्वार्थों को ही आगे रखा। आज उनको आप सरकार के अच्छे कार्यों को विरोध करने का कोई हक नहीं है। वह सिर्फ बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button