ईरानी गर्दन कटवा लेंगे पर झुकाएंगे नहीं: फारूक अब्दुल्ला

  • नेकां नेता बोले- बहुत बड़ी गलतफहमी में है अमेरिका

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। ईरान और अमेरिका-इस्राइल के बीच जारी तनाव और अमेरिका द्वारा ईरान की तीन परमाणु सुविधाओं पर किए गए हमलों को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर अमेरिका और इस्राइल यह सोचते हैं कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम से पीछे हट जाएगा, तो यह उनकी भूल है। ईरान करबला को नहीं भूला है, और वह इसे दूसरी करबला मानता है। वे अपनी गर्दनें कटा लेंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं।
उन्होंने अमेरिका और इस्राइल पर ईरान में शासन परिवर्तन की कोशिशों को लेकर भी सवाल खड़े किए। वे वहां सत्ता परिवर्तन चाहते हैं, लेकिन क्या उसके बाद हालात बेहतर होंगे? अमेरिका और इस्राइल का पुराना मकसद रहा है कि वे ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देंगे, लेकिन ईरान अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटेगा।

मुस्लिम देशों की चुप्पी पर भी जताई नाराजगी

फारूक अब्दुल्ला ने इस पूरे घटनाक्रम पर मुस्लिम देशों की चुप्पी पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा मुझे इस बात की निराशा है कि पूरा मुस्लिम जगत खामोश है। आज ईरान इस हाल में है, लेकिन कल यही हाल उनका भी होगा, जब अमेरिका उन्हें तबाह करेगा। अगर वे आज नहीं जागे, तो उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा।

Related Articles

Back to top button