यूपी की एक और सीट पर उपचुनाव की सुगबुगाहट, बीजेपी से इनको मिल सकता है टिकट

उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज है। समाजवादी पार्टी ने रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा सीट से विधायक मनोज पांडेय, गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह और गोसाईगंज से अभय सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बागी तेवर अपनाने वाले इन नेताओं को लेकर अब राजनीतिक चर्चाएं जोरों पर हैं।
सूत्रों की मानें तो मनोज पांडेय जल्द ही विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं। माना जा रहा है कि इस्तीफे के बाद उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है। यदि वह चुनाव जीतते हैं, तो उन्हें योगी सरकार में मंत्री पद जैसी जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। हालांकि मौजूदा हालात में उनकी विधानसभा सदस्यता को चुनौती नहीं मिली है, लेकिन खुद मनोज पांडेय पार्टी से अलग होकर दोबारा जनादेश लेने का मन बना रहे हैं। भाजपा के रणनीतिकारों से भी उन्हें हरी झंडी मिलने की खबर है।
मनोज पांडेय ने 2022 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। पार्टी से निष्कासन पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी थी कि “मैंने तो 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान ही बीजेपी जॉइन कर ली थी। अब मुझे पार्टी से निकालना हास्यास्पद है।” उन्होंने यह भी कहा कि मैं ऊंचाहार की जनता का ऋणी हूं, वही मेरा असली समर्थन है। वहीं, पार्टी से निष्कासित किए गए अन्य विधायकों ने कहा है कि वे अपने समर्थकों से राय लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे।
इस घटनाक्रम के बीच एक और सीट मऊ सदर भी उपचुनाव की ओर बढ़ती दिख रही है। यहां के विधायक अब्बास अंसारी को अदालत ने हेट स्पीच मामले में दो साल की सजा सुनाई है। मामला अब हाईकोर्ट में है और फैसले पर आगे की स्थिति निर्भर करेगी। विधानसभा सचिवालय ने मऊ सदर सीट को पहले ही रिक्त घोषित कर दिया है। अगर हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलती, तो अब्बास सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं।
अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या मनोज पांडेय इस्तीफा देकर नए सियासी सफर की शुरुआत करेंगे, और क्या मऊ सदर में उपचुनाव होगा। इन दोनों सीटों पर प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।



