आप ने सिद्धू के सामने जीवनजोत को उतारा

आठ उम्मीदवारों की छठी सूची जारी

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची लगातार जारी कर रही है। पार्टी ने आठ प्रत्याशियों की छठवीं सूची जारी की। पार्टी अब तक 96 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पंजाब में विधान सभा की 117 सीटें हैं। पार्टी को अब 21 प्रत्याशियों की घोषणा करनी है।
एडवोकेट अमरपाल सिंह को आप ने श्री हरगोबिंदपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है। जीवनजोत कौर अमृतसर पूर्व से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को टक्कर देंगी। सिद्धू वर्तमान में इसी विधान सभा क्षेत्र से विधायक हैं। हालांकि उनके पटियाला से भी चुनाव लडऩे की चर्चा है। अमृतसर पश्चिम से डॉ. जसबीर सिंह को आप ने टिकट दी है। अमलोह से गुरदिंर सिंह आप की टिकट से चुनाव मैदान में होंगे। नरिंदर पाल सिंह सवना को फाजिल्का, प्रीतपाल शर्मा को गिद्दड़बाहा, सुखवीर मैसेर खाना को मौड़ और मोहम्मद जमील उर रहमान को मलेरकोटला से आप ने अपना प्रत्याशी बनाया है। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी। इस सूची में 15 उम्मीदवारों को जगह मिली। आप ने चमकौर साहिब विधानसभा सीट से डॉ. चरणजीत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इसी सीट से विधायक हैं। अगर वह फिर इसी सीट से विधान सभा चुनाव लड़ते हैं तो मुकाबला दिलचस्प होगा। आप ने मंजू राणा को कपूरथला से प्रत्याशी घोषित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button