बिहार में किसकी बनेगी सरकार? राजद का दावा- ‘तेजस्वी की बन रही सरकार’
मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि अब तक आए विभिन्न ओपिनियन पोल और सर्वेक्षण इस ओर इशारा कर रहे हैं कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और अगली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में देखना चाहती है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है और जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा बयान दिया है।
मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि अब तक आए विभिन्न ओपिनियन पोल और सर्वेक्षण इस ओर इशारा कर रहे हैं कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और अगली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता मौजूदा नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार से नाराज़ है और अब उन्हें एक नया नेतृत्व चाहिए।
आरजेडी नेता ने सत्तारूढ़ सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। जनता अब विकास, शिक्षा, रोजगार और कानून व्यवस्था में सुधार चाहती है, जो केवल तेजस्वी यादव ही दे सकते हैं।” वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके सहयोगी दल भी चुनावी रणनीतियों में जुट गए हैं। एनडीए खेमे की ओर से भी जनता को लुभाने के लिए जनसभाएं और प्रचार अभियान तेज किए जा रहे हैं। हाल ही में आए कुछ ओपिनियन पोल ने भी राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इनमें विपक्षी महागठबंधन को बढ़त मिलती दिखाई गई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आगामी चुनाव बेहद रोचक और कड़ी टक्कर वाला हो सकता है।
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि अब तक 3 से 4 सर्वे आ चुके हैं. सभी में तेजस्वी यादव की अगुवाई में सरकार बनती दिख रही है. मीडिया से बात करते हुए मृत्युंजय तिवारी ने केंद्र सरकार और एनडीए पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि वे चुनाव आयोग के माध्यम से गड़बड़ी कराने की कोशिश कर सकते हैं. मृत्युंजय तिवारी ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव ने हर बात तथ्यों के साथ रखी है और चुनाव आयोग को उसका जवाब देना चाहिए.
चुनाव आयोग की भूमिका पर उठे सवाल
राजद की तरफ से यह संकेत भी दिया गया है कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर नजर रखी जाएगी. मृत्युंजय तिवारी का कहना था कि विपक्ष को डर है कि कहीं सत्ता पक्ष अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए संस्थाओं का गलत इस्तेमाल न करे.
एनडीए में सीट बंटवारे पर मंथन तेज
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जदयू और लोजपा (रामविलास) सहित एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर गहन मंथन जारी है. लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत दिया है. बीजेपी की कोशिश है कि नीतीश कुमार की अगुवाई में एकजुट होकर सत्ता में वापसी सुनिश्चित की जाए.



