बागपत में यूपी एसटीएफ और पुलिस के साथ मुठभेड़, एनकाउंटर में बदमाश ढेर

उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने बागपत जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह गैंग हाईवे पर ट्रक ड्राइवर्स की हत्या करके ट्रक और उनका सामान लूटता था। पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक बदमाश की पहचान संदीप पुत्र सतवीर, निवासी भैणी महाराजगंज, थाना महम, रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। संदीप पर कानपुर के थाना पनकी क्षेत्र में लगभग चार करोड़ रुपये की कीमत वाले निकिल प्लेट सहित ट्रक लूटने का मामला दर्ज है। पुलिस ने संदीप के खिलाफ कानपुर से 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। बदमाश के पास से अवैध हथियार और बाइक बरामद की गई है।
यह गैंग हाईवे पर ट्रक ड्राइवर्स को हत्या कर उनके ट्रक और सामान लूटने की घटनाओं में शामिल था। अब तक इस गैंग के द्वारा 4 से ज्यादा ट्रक ड्राइवर्स की हत्या कर उनके ट्रक और सामान लूटने की जानकारी सामने आई है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में ट्रक ड्राइवर्स की हत्या और ट्रक लूटने की घटनाओं में यह गैंग शामिल रहा है। इन अपराधों के चलते पुलिस के पास 16 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश तेज कर दी है।



