वंदे भारत पर फिर पथराव, शीशा टूटने से यात्रियों में अफरा-तफरी, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश में ट्रेनों की सुरक्षा और संचालन को लेकर लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। लखनऊ से जुड़ी कई वीआईपी ट्रेनों में अव्यवस्थाओं और घटनाओं ने यात्रियों को परेशान किया। बीते शाम गाड़ी संख्या 22425 अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस पर लखनऊ आउटर के पास आलमबाग पश्चिम केबिन के पास कुछ अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी। इस घटना में सी-11 बोगी की खिड़की का शीशा टूट गया। खास बात यह है कि पत्थर सीट नंबर 30, 31 और 32 के पास लगी खिड़की पर लगा, जिससे उस डिब्बे के यात्री डर गए।
यात्री निर्मेष ने इसकी शिकायत आरपीएफ कंट्रोल रूम में की, जिसके बाद आरपीएफ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौर करने वाली बात यह है कि वंदे भारत एक्सप्रेस की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से होती है और पहले भी प्रयागराज और मेरठ जैसे शहरों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
शनिवार को लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ की लापरवाही के चलते ट्रेन के गेट समय पर नहीं खुले। इस कारण करीब 600 यात्रियों को बारिश में भीगते हुए प्लेटफॉर्म पर खड़ा रहना पड़ा। यात्री कृष्ण कुमार ने इस संबंध में रेलवे प्रशासन से शिकायत की है।
लखनऊ-वाराणसी शटल ट्रेन की सी-2 चेयरकार बोगी में सीट नंबर 74 और 75 को लेकर गड़बड़ी सामने आई है। बताया गया है कि यह सीटें कोच में हैं ही नहीं, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग में इन्हें आवंटित कर दिया जाता है। इससे कई यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के बाद सीट न मिलने की समस्या हो रही है। यात्री सुनव बासु बिस्वास ने इस संबंध में उत्तर रेलवे प्रशासन से शिकायत की है।
लखनऊ-कानपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनों में किन्नरों द्वारा यात्रियों से जबरन पैसे वसूलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल की स्लीपर बोगी में यात्रा कर रहे एक यात्री ने किन्नरों की अभद्रता का वीडियो बनाकर आरपीएफ से शिकायत की है।

Related Articles

Back to top button