भारत इजराइल से खरीदेगा AIR LORA मिसाइल, पाकिस्तान की बढ़ेगी चिंता

हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने इजराइल की एक और मिसाइल Rampage ALCM का प्रयोग किया था। इस मिसाइल ने पाकिस्तान के एयरबेस पर सटीक और प्रभावशाली हमला किया।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारतीय वायुसेना अपनी डीप-स्ट्राइक क्षमता को अगले स्तर तक ले जाने की तैयारी कर रही है।इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए भारत अब इजराइल से एडवांस AIR LORA (Air-Launched LongRange Artillery) मिसाइल खरीदने की योजना बना रहा है। यह मिसाइल 400 किलोमीटर की दूरी से दुश्मन के हाई वैल्यू टारगेट्स को सटीक निशाना बना सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान इस मिसाइल की क्षमताओं का गहराई से मूल्यांकन कर रहे हैं। AIR LORA को इजराइल की प्रतिष्ठित Israel Aerospace Industries (IAI) ने विकसित किया है। यह एक अत्याधुनिकAir-Launched Ballistic Missile (ALBM) है जो दूर से हमला करने की क्षमता रखती है और दुश्मन की गहरी सुरक्षा के भीतर घुसकर वार कर सकती है।

ऑपरेशन सिंदूर में Rampage ALCM का इस्तेमाल
हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने इजराइल की एक और मिसाइल Rampage ALCM का प्रयोग किया था। इस मिसाइल ने पाकिस्तान के एयरबेस पर सटीक और प्रभावशाली हमला किया। हालांकि, Rampage ALCM की एक तकनीकी सीमा यह थी कि इसे दागने के लिए फाइटर जेट को दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम के नजदीक जाना पड़ता था, जिससे पायलट और विमान
दोनों को खतरे का सामना करना पड़ता था।

पाकिस्तान का एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम बना चुनौती
पाकिस्तान ने हाल ही में चीन से HQ-9 और LY-80 जैसे अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम खरीदे हैं, जिससे भारतीय विमानों के लिए उसके एयरस्पेस में प्रवेश करना और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है। ऐसे में भारतीय वायुसेना को ऐसी मिसाइल की जरूरत है जो लंबी दूरी सेही दुश्मन के ठिकानों को नष्ट कर सके, बिना फाइटर जेट को खतरे में डाले।

AIR LORA से मिलेगा सामरिक बढ़त
AIR LORA मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे वायुसेना के मौजूदा फाइटर जेट्स से लॉन्च किया जा सकता है, और यह दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की सीमा में दाखिल हुए बिना ही सटीक स्ट्राइक कर सकती है। इससे भारत को रणनीतिक बढ़त मिलेगी, खासकर उन स्थितियों में जब दुश्मन की एयर डिफेंस काफी मजबूत हो।

मिसाइल कितनी ताकतवर?
इसी जरूरत को पूरा करेगा AIR LORA. इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की ओर से विकसित ये एडवांस एयर-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (ALBM) करीब 400 किलोमीटर दूर से ही दुश्मन के हाई वैल्यू टारगेट्स पर सटीक वार कर सकती है. इसकी सुपरसोनिक स्पीड, INS/GPS नैविगेशन, एंटी-जैमिंग तकनीक और डीप-पेनेट्रेशन वॉरहेड इसे बेहद खतरनाक बनाते हैं. सूत्रों के मुताबिक, Su-30 मकई जेट एक साथ 4 AIR LORA मिसाइलें लेकर उड़ान भर सकता है.

कितनी बढ़ेगी भारत की ताकत?
अगर भारत इस मिसाइल को अपने Su-30 MKI, MiG-29 और जगुआर जैसे बेड़े से इंटीग्रेट कर देता है तो भारतीय लड़ाकू विमान पाकिस्तान के कराची, बहावलपुर या रावलपिंडी जैसे एयरबेस को भारतीय सीमा के अंदर से ही टारगेट कर सकते हैं. यही नहीं, चीन के खिलाफ LAC पार भी स्ट्रेटेजिक टारगेट्स को तबाह करने की भारत की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी.

खास बात ये है कि भारत ने एयरो इंडिया 2023 में BEL और इजराइल IAI के बीच इस मिसाइल को भारत में ही बनाने के लिए समझौता किया था. नौसेना पहले से ही LORA के जमीन और समुद्र से लॉन्च वर्जन का इस्तेमाल कर रही है और अब एयर LORA के जुड़ने से भारत की त्रि-सेना स्ट्राइक क्षमता को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा.

Related Articles

Back to top button