बरेली में पुलिस मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर तौफीक उर्फ गुड्डू गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

बरेली जिले के थाना बहेड़ी क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक शातिर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर तौफीक उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर सीएचसी बहेड़ी में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला?
थाना बहेड़ी की पुलिस टीम मंगलवार देर रात गश्त पर थी। टीम जब ग्राम रुड़की स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग के पास पहुंची, तो मोटरसाइकिल की रोशनी में एक युवक कॉलेज की दीवार के पास खड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने के लिए कहा, तो वह भागने की कोशिश करने लगा और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद वह मौके पर ही पकड़ा गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान तौफीक उर्फ गुड्डू पुत्र लल्ला खां के रूप में हुई है। वह मूल रूप से गांव खजुआ जागीर, थाना शेरगढ़, जनपद बरेली का रहने वाला है और फिलहाल मोहम्मदपुर, फायर ब्रिगेड के पीछे, कस्बा बहेड़ी में रहता है।
तौफीक उर्फ गुड्डू एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ अब तक 28 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह थाना शेरगढ़ का हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ लूट, चोरी, अवैध हथियार निर्माण, गैंगस्टर एक्ट जैसी धाराओं में कई बार कार्रवाई हो चुकी है।
कानूनी कार्रवाई और मुकदमा दर्ज
घटना के संबंध में थाना बहेड़ी में मुकदमा संख्या 633/2025 दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 109 बीएनएस और 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस की फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करना शुरू कर दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
बरेली पुलिस ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कड़ी और त्वरित कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें।



