12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। प्रचार-प्रसार तेज है वहीं इसी बीच आज पटना में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. दोपहर 2 बजे से पटना के एक होटल में यह बैठक होगी. बता दें कि इस बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। इस बैठक में एनडीए सरकार को किस तरह घेरना है इसकी रूपरेखा तय होगी. बूथ सशक्तिकरण पर वार्ता होगी.
2 उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चार साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में काम किया और विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाई। धामी सरकार ने सिलक्यारा टनल प्रकरण को सफलतापूर्वक संभाला और राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन किया। अब वह भाजपा सरकारों में सबसे लंबा कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं।
3 राजस्थान की राजधानी जयपुर में सांसद हनुमान बेनीवाल, उनके भाई व पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल तथा पूर्व विधायक पुखराज गर्ग को सरकारी आवास खाली नहीं करने के मामले में बेदखली नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस सम्पदा अधिकारी और एडीएम की ओर से जारी किया गया है, जिसमें तीनों को 11 जुलाई तक जवाब देने के लिए कहा गया है।
4 आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा है उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार कबाडा हो चुकी है। उन्होने कहा कि 26 हजार से ज्यादा स्कूल बंद किए जा चुके हैं] 27000 स्कूल बंद होने जा रहे हैं। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 72 जिलों में विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान उनके नेताओं के साथ बहुत ही अभ्रदता की गई उनको मारा पीटा गया।
5 इंडिया ब्लॉक पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि तथाकथित भारतीय गठबंधन के नेता नवंबर के लिए बहाने ढूंढ रहे हैं। जिस तरह से एनडीए आगे बढ़ रहा है और एक विजयी संयोजन है, भारतीय गठबंधन जानता है कि उनकी जीत संभव नहीं है… आरजेडी को पता होना चाहिए कि अगर हम अपने मूल स्वरूप में होते, तो वे निम्नतम अंक भी पार नहीं कर पाते.
6 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वोटरों को साधने के लिए राजनेता तरह-तरह की घोषणा कर रहे हैं। ऐसे में चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पीएम मोदी एक बार फिर बिहार की जनता को सौगात देने वाले हैं। बता दें कि वो 18 जुलाई को मोतिहारी आ सकते हैं। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तैयारियों का जायजा लेंगे। वे प्रशासनिक और पार्टी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
7 राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक सुधार किया गया है। दरअसल प्रशासनिक सुधार विभाग ने प्रभारी सचिवों की सूची में बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर 11 जिलों के प्रभारी सचिव बदले गए हैं, जबकि 38 जिलों के प्रभारी सचिव यथावत ही रखे गए हैं। करीब डेढ़ साल बाद प्रभारी सचिवों की सूची में यह बदलाव किया गया है।
8 दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने ईंधन पर रोक लगाने के फैसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “क्या दिल्ली में भाजपा सरकार चला रही है या फुलेरा की पंचायत? एक दिन फैसला लेते हैं, दूसरे दिन खुद ही कह देते हैं कि फैसला सही नहीं है। तीसरे दिन चिट्ठी लिखते हैं। अगर फैसला सही नहीं था तो आपने फैसला क्यों लिया? और वापस क्यों नहीं ले रहे? आप चिट्ठी का खेल क्यों खेल रहे हैं? दिल्ली में भाजपा की चार इंजन वाली सरकार है, अगर वे चाहते तो तुरंत फैसला वापस ले सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
9 बिहार में मतदाता सूची के भारतीय चुनाव आयोग द्वारा किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण पर बोलते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा और ईसीआई पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हमारी टीम ने आपके सामने आंकड़े पेश किए हैं, एनएफएचएस के आंकड़ों के अनुसार बिहार में केवल 2.8 प्रतिशत लोगों के पास जन्म प्रमाण पत्र है, जिनके पास नहीं है वे कहां से प्रमाण पत्र लाएंगे। अब चुनाव आयोग और उसके पीछे बैठे लोग बाहरी और बिहारी का फैसला करेंगे।
10 महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर है। वहीं इसी बीच महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने मराठी न बोलने पर फूड स्टॉल मालिक से मारपीट के मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर सख्त कार्रवाई करेगी। राणे ने आमिर खान और जावेद अख्तर का उदाहरण देते हुए कहा कि क्या वे मराठी बोलते हैं? उन्होंने दिशा सालियान मामले पर कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए।



