राजस्थान: चुरू जिले के रतनगढ़ के पास फाइटर प्लेन क्रैश, मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम
राजस्थान के चुरू जिले में स्थित रतनगढ़ कस्बे के पास एक फाइटर प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आई है।

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: राजस्थान के चुरू जिले में स्थित रतनगढ़ कस्बे के पास एक फाइटर प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, भानुदा गांव के पास यह हादसा हुआ है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, क्रैश हुआ विमान आर्मी का फाइटर प्लेन बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं। फिलहाल हादसे में किसी तरह की जानमाल होने की पुष्टि नहीं हुई है, और मौके पर राहत व बचाव कार्य शुरू किया जा रहा है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।



