भारत के खिलाफ जो रूट ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

  • लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारत के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लंदन। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। रूट ने खराब शुरुआत के बाद ओली पोप के साथ मिलकर इंग्लैंड की पहली पारी को संभाला। रूट ने इस दौरान अर्धशतक लगाया और वह भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट उन खिलाडिय़ों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने किसी एक टीम के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ रूट एकमात्र बल्लेबाज हैं जिसने ऐसा किया है। रूट इसके साथ ही डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं।
ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 5028 रन बनाए हैं। ब्रैडमैन, जैक हॉब्स, सचिन, एलेन बॉर्डर, स्टीव स्मिथ, डेविड गोवर, गैरी सोबर्स और स्टीव वॉ उन बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने किसी टीम के खिलाफ टेस्ट में 3000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। नीतीश कुमार रेड्डी ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए और दोनों ओपनरों को जल्द पवेलियन भेजा। दो झटके लगने के बाद जो रूट ने ओली पोप के साथ मिलकर पारी संभाली और पहले सत्र में भारत को अन्य सफलता हासिल नहीं करने दी। जो रू ट के 99 रन की बदौलत इंग्लैंड ने चार विकेट के नुसान पर 251 रन बना लिये हैं।

लॉर्ड्स में सचिन तेंदुलकर का किया गया सम्मान

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले का आगाज महान बल्लेेबाज सचिन तेंदुलकर ने बेल बजाकर किया। इस दौरान एमसीसी ने उन्हें खास तोहफा दिया। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले मास्टर-ब्लास्टर ने एमसीसी म्यूजियम का दौरा किया। यहां उनकी पुरानी तस्वीरों का संग्रह था। सचिन ने अपनी विशेष तस्वीर का अनावरण किया। इसके बाद वह बेल रिंग सेरेमनी में शामिल हुए और बेल बजाकर मैच के आगाज का संदेश दिया।

Related Articles

Back to top button