राज ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- विश्व धरोहर का दर्जा हल्के में न लें

राज ठाकरे ने कहा कि इन किलों की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। 

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शानिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े 12 ऐतिहासिक किलों को यूनेस्कों की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने का स्वागत किया। उन्होंने इस निर्णय को महाराष्ट्र के लिए गौरव का क्षण बताया।

राज ठाकरे ने कहा कि इन किलों की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।  उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि इन स्थलों पर मौजूद सभी अनधिकृत निर्माणों को तुरंत हटाया जाए, चाहे वे अतिक्रमण किसी भी समुदाय द्वारा किया गया हो।

ठाकरे ने सरकार को यह भी चेतावनी दी कि विश्व धरोहर का दर्जा हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर यूनेस्को के मानदंडों का पालन ठीक से नहीं किया गया, तो यह दर्जा वापस भी लिया जा सकता है।” ऐसे में सरकार को इन स्थलों के संरक्षण और देखरेख के लिए गंभीरता से प्रयास करने चाहिए। इससे पहले यूनेस्को ने ‘मराठा सैन्य परिदृश्य’ को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया था, जिसमें महाराष्ट्र के 11 किले और तमिलनाडु का जिंजी किला शामिल हैं।

इन किलों को विश्व धरोहर में किया शामिल
मराठा शासकों की किलेबंदी प्रणाली का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘मराठा सैन्य परिदृश्य’ को यूनेस्को की विश्व  धरोहर सूची में शामिल किया गया है। यह निर्णय पेरिस में आयोजित विश्व धरोहर समिति (WHC) के 47वें सत्र के दौरान लिया गया था. ‘मराठा सैन्य परिदृश्य’ में महाराष्ट्र के साल्हेर, शिवनेरी, लोहगढ़, खंडेरी, रायगढ़, राजगढ़, प्रतापगढ़, सुवर्णदुर्ग, पन्हाला, विजय दुर्ग और सिंधुदुर्ग के किले और तमिलनाडु में जिंजी किला शामिल हैं.

कब्जे को करें ध्वस्त
मनसे प्रमुख ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “सरकार को बिना किसी अतिक्रमणकारियों के धर्म या जाति की परवाह किए बिना इन किलों पर सभी अनधिकृत निर्माणों को तुरंत ध्वस्त कर देना चाहिए. जो लोग इस अवसर पर महाराष्ट्र की उपलब्धियों के बारे में बोलेंगे, उन्हें पता चलेगा कि शिवाजी महाराज द्वारा स्थापित स्वराज्य का विचार कितनी दूर तक पहुंच गया था और यह भी पता चलेगा कि दो भाषाओं और संस्कृतियों के बीच का पुल कितना पुराना और मजबूत है,”

उन्होंने आगे लिखा, “एक बार यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दे दिए जाने के बाद, उन संरचनाओं के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए सख्त मानदंड हैं, जिनका पालन करना होगा और हमारे महाराज के किलों को वह ध्यान मिलेगा जिसके वे हकदार हैं.”

‘पिछली सरकारों ने जीर्ण-शीर्ण अवस्था में छोड़ा’
उन्होंने ये भी कहा, “राज्य सरकार को इन किलों के संरक्षण के लिए धन प्राप्त होगा और राज्य को अपनी जेब से भी अधिक आवंटित करना चाहिए.” ठाकरे ने कहा कि अतीत में हर सरकार ने इन किलों को जीर्ण-शीर्ण अवस्था में छोड़ दिया था, जिससे दुनिया को उन्हें देखने और उन्हें शिवाजी महाराज और महाराष्ट्र की महिमा दिखाने के लिए आमंत्रित करना असंभव हो गया था.

Related Articles

Back to top button