बालासोर आत्मदाह कांड पर राहुल गांधी का तीखा हमला- यह आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा की गई हत्या है

राहुल गांधी ने आगे लिखा, “हर बार की तरह BJP का सिस्टम आरोपियों को बचाता रहा, और एक मासूम बेटी को खुद को आग लगाने पर मजबूर कर दिया, ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है.

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: ओडिशा के बालासोर में यौन उत्पीड़न से परेशान होकर आत्मदाह करने वाली छात्र की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

फकीर मोहन स्वंय शासित यूनिवर्सिटी की इस छात्रा ने कार्रवाई न होने से आहत होकर खुद को आग लगा ली थी। सोमवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा, “यह आत्महत्या नहीं है, यह सिस्टम द्वारा की गई एक संगठित हत्या है। बीजेपी के सिस्टम ने उसे मारा है।” राहुल गांधी ने यह भी सवाल उठाया कि जब एक युवती न्याय के लिए अपनी जान देने को मजबूर हो जाए, तो यह न केवल प्रशासन की नाकामी है, बल्कि पूरे तंत्र की संवेदनहीनता को उजागर करता है।

छात्रा की मौत के बाद विपक्षी दलों ने राज्य और केंद्र सरकार दोनों पर निशाना साधते हुए महिला सुरक्षा और न्याय व्यवस्था को कठघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस सहित कई दलों ने मामले की निष्पक्ष और तेज़ जांच की मांग की है। उधर, राज्य सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “ओडिशा में इंसाफ के लिए लड़ती एक बेटी की मौत, सीधे-सीधे BJP के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है. उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन न्याय देने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया और उसे बार-बार अपमानित किया गया, जिनको उसकी रक्षा करनी चाहिए थी, वही उसे तोड़ते रहे.”

राहुल गांधी ने आगे लिखा, “हर बार की तरह BJP का सिस्टम आरोपियों को बचाता रहा, और एक मासूम बेटी को खुद को आग लगाने पर मजबूर कर दिया, ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है. मोदी जी, ओडिशा हो या मणिपुर, देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं, दम तोड़ रही हैं, और आप? खामोश बने बैठे हैं, देश को आपकी चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए. भारत की बेटियों को सुरक्षा और इंसाफ चाहिए.”

Related Articles

Back to top button