इंग्लैंड ने भारत से छीना रैंकिंग में तीसरा स्थान

  • लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट 22 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लंदन। इंग्लैंड ने भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) की अंक तालिका में बड़ा बदलाव कर दिया। भारतीय टीम को इस हार से नुकसान हुआ है। बता दें कि, मेजबानों ने भारत के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 170 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। इसी के साथ बेन स्टोक्स की टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने भारत पर तीसरे टेस्ट में जीत के साथ तीसरा स्थान हासिल कर लिया।
वहीं, भारत चौथे स्थान पर खिसक गया। तीन मैचों में दो जीत के साथ इंग्लैंड के 24 अंक हो गए और अंक प्रतिशत 66.67 का हो गया। वहीं, भारत को तीन मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है। उनके खाते में 12 अंक हैं और उनका अंक प्रतिशत 33.33 का है। अंक तालिका में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है। उसके खाते में 24 अंक हैं और अंक प्रतिशत 100 का है। दूसरे पायदान पर 16 अंक और 66.67 अंक प्रतिशत के साथ श्रीलंका है। बता दें कि, विदेशी धरती पर यह भारतीय टीम की दूसरी सबसे करीबी हार है। इससे पहले टीम को 1977 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में 16 रनों से शिकस्त मिली थी। दूसरे सत्र की शुरुआत रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की साझेदारी से हुई। नौवें विकेट के लिए बुमराह ने जडेजा के साथ 132 गेंदों में 35 रन जोड़े। बुमराह के बाद जडेजा को सिराज का साथ मिला। दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 80 गेंदों में 23 रन जोड़े। सिराज का विकेट गिरते ही भारत की जीत की उम्मीदें समाप्त हो गईं।

लॉर्ड्स में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बने स्टोक्स

स्टोक्स ने इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 44 रन बनाए। इसके बाद 63 रन खर्च करते हुए भारत के दो विकेट झटके। दूसरी पारी में उन्होंने 33 रन बनाए और 48 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसी के साथ वह लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। इस मामले में उन्होंने जो रूट (इंग्लैंड), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) और स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) को पीछे छोड़ दिया। इन तीनों खिलाडिय़ों ने तीन-तीन बार इस मैदान पर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता।

Related Articles

Back to top button