इकरा हसन पर योगेंद्र राणा की पोस्ट से बवाल, सपा का वार, सरकार चुप क्यों?

करणी सेना नेता की पोस्ट से बवाल... इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी... सपा का हल्ला बोल.... क्या कार्रवाई करेगी सरकार?

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस समय हलचल मच गया….. जब मुरादाबाद में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष……. योगेंद्र सिंह राणा के फेसबुक पेज पर हुए एक पोस्ट ने राजनीतिक माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है…… बता दें कि इस पोस्ट में कैराना की सपा सांसद इकरा हसन के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई थी…… वीडियो पोस्ट करते हुए करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा ने कहा था….. कि मैं इकरा हसन से निकाह कुबूल करता हूं……. और ओवैसी मुझे जीजा कहेंगे…… जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया…… जिसके बाद सपा ने योगेंद्र राणा के खिलाफ हंगामा कर दिया……. और योगी सरकार पर सवाल उठने लगे…… वहीं विवाद बढ़ता देख योगेंद्र यादव ने पोस्ट डिलीट कर दिया…..

आपको बता दें कि करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट और वीडियो शेयर किया……. जिसमें उन्होंने कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के खिलाफ आपत्तिजनक…… और अभद्र टिप्पणी की……. इस पोस्ट में राणा ने इकरा हसन से निकाह कबूल करने की बात कही……. और शर्त रखी कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी उन्हें जीजा कहकर बुलाएं……… राणा ने अपने वीडियो में कहा कि मैं इकरा हसन से निकाह कबूल फरमाता हूँ……… वह मेरे घर में नमाज़ पढ़ सकती हैं…… मुझे कोई आपत्ति नहीं है……. इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि उनके पास मुरादाबाद में कई मकान हैं…….. जमीन-जायदाद की कोई कमी नहीं है…….. और उनकी पत्नी से भी इस बारे में बात हो चुकी है……

वहीं इस पोस्ट और वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया…….. समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में इस टिप्पणी को लेकर भारी गुस्सा देखा गया……… सपा नेताओं ने इसे न सिर्फ़ इकरा हसन का अपमान बताया……. बल्कि इसे पूरे मुस्लिम समाज और संसद की गरिमा पर हमला करार दिया……. समाजवादी पार्टी ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है……. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि नारी वंदना केवल शब्दों में नहीं व्यवहार में होनी चाहिए……. जो व्यक्ति एक सांसद का सम्मान नहीं करता…….. वह जनता का सम्मान क्या करेगा…….. सरकार को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए…….

आपको बता दें कि विवाद बढ़ता देख ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने अपनी फेसबुक पोस्ट……. और वीडियो को डिलीट कर दिया।……. लेकिन सवाल यह है कि क्या सिर्फ़ पोस्ट डिलीट करने से यह मामला खत्म हो जाएगा……..  वहीं इस मामले में योगी सरकार और स्थानीय प्रशासन की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है……… सपा नेताओं का आरोप है कि सरकार जानबूझकर इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही……. सपा के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि…… सार्वजनिक मंच पर एक निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि का यह अपमान है……. इस टिप्पणी को लेकर सपा अपना विरोध जताएगी……. और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेगी…… वहीं सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी के साथ वायरल हुई…….. तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं तो इस पोस्ट को पेज से डिलीट कर दिया गया…….. इस पोस्ट पर लोगों ने इस टिप्पणी को महिला विरोधी….. और सामाजिक सद्भाव को चोट पहुंचाने वाला बताया….

वहीं अब सवाल यह है कि इस मामले में सरकार और प्रशासन क्या कदम उठाएगी……..  क्या योगेंद्र राणा के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होगी……… सपा नेताओं ने इस मामले को संसद में उठाने की बात कही है…… और कई संगठनों ने राणा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है…….. मुरादाबाद में माहौल तनावपूर्ण है……. और स्थानीय लोग इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं……… पुलिस ने जांच शुरू कर दी है……. लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।……

 

Related Articles

Back to top button