गाजीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा के करीबी की 60 लाख की संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। फरार चल रही 50,000 की इनामी अफसा अंसारी (मुख्तार अंसारी की पत्नी और आईएस 191 गैंग की पूर्व सरगना) की तलाश में जुटी पुलिस अब उनके सहयोगियों पर शिकंजा कस रही है।
इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने अफसा अंसारी के आर्थिक सहयोगी और उनके गैंग के खास सदस्य रविंद्र नारायण सिंह की संपत्ति कुर्क की। रविंद्र नारायण सिंह बहुचर्चित विकास कंस्ट्रक्शन में अफसा अंसारी के पार्टनर भी रहे हैं। गाजीपुर के जिलाधिकारी के आदेश पर रविंद्र नारायण सिंह की करीब 60 लाख रुपये की अनुमानित कीमत वाली जमीन को कुर्क किया गया है।
गाजीपुर कोतवाली में अफसा अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। इसी मुकदमे के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर, गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को थाना मोहम्मदाबाद के डोमनपुरा बालापुर गाँव के रहने वाले रविंद्र नारायण सिंह की इस भू-संपत्ति को ढोल-नगाड़े बजाकर मुनादी करने के बाद कुर्क कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, रविंद्र नारायण सिंह पर गाजीपुर के नंदगंज, कोतवाली और मोहम्मदाबाद थानों में कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का यह कदम मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े फरार अपराधियों और उनके सहयोगियों पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।



