अफसरों को सीएम योगी का दो टूक संदेश, कहा- किसी के साथ न हो अन्याय

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में अपने प्रवास के दौरान जनता दर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और करीब 200 लोगों की समस्याएं खुद सुनकर उनके समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित इस जन सुनवाई में मुख्यमंत्री ने खुद जनता के बीच पहुंचकर एक-एक व्यक्ति की बात ध्यान से सुनी। उन्होंने कहा जनता की हर समस्या का संवेदनशीलता और तत्परता से समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। इसमें पारदर्शिता, गुणवत्ता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए।
जनता दर्शन में कई लोग बीमारी और इलाज से जुड़ी आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें पूरी मदद का आश्वासन देते हुए अधिकारियों से कहा कि संबंधित मरीजों के इलाज का इस्टीमेट जल्द तैयार कर शासन को भेजा जाए, ताकि कोई भी ज़रूरतमंद इलाज से वंचित न रहे।
जनता दर्शन में कुछ महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ भी पहुंची थीं। मुख्यमंत्री ने न सिर्फ इन बच्चों को प्यार-दुलार और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया, बल्कि चॉकलेट भी भेंट की, जिससे वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि “हर फरियादी के साथ संवेदनशीलता से पेश आएं और यह सुनिश्चित करें कि किसी के साथ भी अन्याय न हो।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि जनता की समस्याओं का समाधान ही सरकार की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है, और इसमें किसी तरह की देरी या अनदेखी स्वीकार नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री की मौजूदगी और उनके सीधे संवाद से लोगों में भरोसा और उम्मीद का संचार हुआ। जनता दर्शन एक बार फिर यह साबित कर गया कि सरकार जनता के साथ खड़ी है, और हर ज़रूरतमंद को सुनवाई और न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।



