केजरीवाल की गुजरात में हुंकार, कहा- चैतर वसावा शेर है, वह डरने वाला नहीं

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तगड़ा हमला बोलते हुए कहा कि... बीजेपी को लगता है कि चैतर वसावा को जेल भेजकर उसे डरा लेंगे....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः गुजरात लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है……. जो अब एक नए राजनीतिक घटनाक्रम का साक्षी बन रहा है……. आम आदमी पार्टी गुजरात में अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिश में जुटी है…….. इसी कड़ी में डेडियापाड़ा में आप के राष्ट्रीय संयोजक….. अरविंद केजरीवाल ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया………। इस सभा का मुख्य उद्देश्य आप के विधायक चैतर वसावा के समर्थन में जनता को एकजुट करना था…….. जिन्हें कथित तौर पर बीजेपी ने झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजा है…….. इस सभा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे…….. जिन्होंने बीजेपी पर तीखे हमले किए और आप की नीतियों को जनता के सामने रखा…….. यह सभा न केवल आप की बढ़ती ताकत का प्रतीक थी…….. बल्कि गुजरात की राजनीति में एक बड़ा बदलाव लाने की कोशिश का भी हिस्सा थी……..

आपको बता दें कि डेडियापाड़ा में पीठा ग्राउंड पर आयोजित इस सभा में भारी बारिश……. और खेती के व्यस्त समय के बावजूद हजारों लोग शामिल हुए…… यह सभा आप विधायक चैतर वसावा के समर्थन में आयोजित की गई थी…….. जिन्हें 14 दिसंबर 2023 को वन अधिकारियों पर कथित हमले……. और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था…….. इस सभा में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने बीजेपी पर तानाशाही…… और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया……… केजरीवाल ने कहा कि चैतर वसावा बब्बर शेर हैं…… और उन्होंने आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ी……… इसलिए बीजेपी ने उन्हें झूठे केस में फंसाकर जेल भेज दिया…….. भगवंत मान ने भी बीजेपी की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए कहा कि आप गुजरात में बदलाव लाएगी……. और बीजेपी की तानाशाही को खत्म करेगी…..

वहीं इस सभा में आप ने गुजरात की जनता को यह संदेश देने की कोशिश की…… कि वह बीजेपी और कांग्रेस दोनों से अलग एक नया विकल्प पेश कर रही है……. केजरीवाल ने कहा कि पहले कांग्रेस ने 30 साल तक गुजरात पर शासन किया…….. फिर बीजेपी ने 30 साल तक शासन किया…….. अब समय आ गया है कि गुजरात की जनता आप को चुने…… और बीजेपी की तानाशाही को खत्म करे……. यह सभा न केवल चैतर वसावा के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास थी……. बल्कि गुजरात में आप की राजनीतिक उपस्थिति को मजबूत करने का भी एक बड़ा कदम थी…….

बता दें कि चैतर वसावा गुजरात के नर्मदा जिले की डेडियापाड़ा विधानसभा सीट से आप के विधायक हैं……. वे एक आदिवासी नेता के रूप में जाने जाते हैं…….. जो पिछले 10-12 सालों से आदिवासी समुदाय के हकों के लिए लड़ रहे हैं…….. 2022 के विधानसभा चुनाव में चैतर वसावा ने बीजेपी के हितेश देवजी वसावा को हराकर डेडियापाड़ा सीट जीती थी……… इस जीत ने आप को गुजरात में एक नई ताकत के रूप में स्थापित किया…….. चैतर वसावा को 3,637 वोट मिले थे……. जबकि बीजेपी के उम्मीदवार को 3,097 वोट मिले थे…..

चैतर वसावा और उनकी पत्नी शकुंतलाबेन को 14 दिसंबर 2023 को वन अधिकारियों पर कथित हमले…… और हवा में गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था…….. आप का दावा है कि यह गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित थी……. क्योंकि चैतर वसावा आदिवासियों के जंगल की जमीन पर खेती से संबंधित मुद्दों को उठा रहे थे……. केजरीवाल ने सभा में कहा कि चैतर वसावा ने आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ी……. बीजेपी ने उन्हें और उनकी पत्नी को झूठे केस में फंसाया…….. क्योंकि वे डरते हैं कि चैतर वसावा की लोकप्रियता बढ़ रही है…….

डेडियापाड़ा की सभा में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तीखे हमले किए…… और उन्होंने बीजेपी को अमीरों की पार्टी करार देते हुए कहा कि यह पार्टी उद्योगपति अडानी के लिए काम करती है…… केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने गुजरात में 30 साल तक शासन किया……. लेकिन उसने गरीबों, किसानों…….. और पशुपालकों के लिए कुछ नहीं किया…….. गुजरात की सहकारी समितियों पर बीजेपी का कब्जा है……..और वे भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं……. उन्होंने यह भी कहा कि आप गरीबों और किसानों की पार्टी है……. जो उनके हक और सम्मान की लड़ाई लड़ रही है…..

तो सुना दोस्तों केजरीवाल ने बीजेपी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी जनता के लिए काम करता है……. उसे बीजेपी झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेज देती है…… चैतर वसावा इसका जीता-जागता उदाहरण हैं…… उन्होंने यह भी दावा किया कि गुजरात की जनता अब बीजेपी से तंग आ चुकी है….. और बदलाव चाहती है……. केजरीवाल ने कहा कि अब समय आ गया है कि गुजरात की जनता बीजेपी को उखाड़ फेंके और आप को मौका दे……..

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस सभा में हिस्सा लिया…… और बीजेपी पर जमकर हमला बोला……. और उन्होंने कहा कि बीजेपी की लूट अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी…….. गुजरात के लोगों के पास अब झाड़ू का बटन है…….. और इस झाड़ू से हम गुजरात और पूरे हिंदुस्तान की बदहाल व्यवस्था को साफ करेंगे…….. मान ने पंजाब में आप सरकार के कामकाज का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने बिजली, शिक्षा…….. और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई सुधार किए हैं…….. और यही मॉडल गुजरात में भी लागू किया जाएगा…….

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए कई रणनीतिक कदम उठाए हैं…….. 2022 के विधानसभा चुनाव में आप ने गुजरात में 5 सीटें जीती थीं…….. जो एक नई पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि थी……. डेडियापाड़ा की सभा इस बात का संकेत है कि आप अब आदिवासी क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है…….. चैतर वसावा को भरूच लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाना भी इसी रणनीति का हिस्सा है……..

आप ने गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को चुनौती देने का दावा किया है……. केजरीवाल ने सभा में कहा कि कांग्रेस और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं……. दोनों ने गुजरात की जनता को लूटा है…….. वहीं अब आप एकमात्र विपक्षी पार्टी है, जो जनता के हक की लड़ाई लड़ रही है…….  वहीं हाल ही में हुए उपचुनावों में आप ने विसावदर सीट पर जीत हासिल की थी……. जिससे पार्टी का हौसला बढ़ा है…….. केजरीवाल ने सभा में इस जीत का जिक्र करते हुए कहा कि विसावदर के परिणाम ने दिखा दिया है कि गुजरात की जनता बदलाव चाहती है……. आप की रणनीति में आदिवासी समुदाय और किसानों को अपने पक्ष में करना शामिल है…….. जो गुजरात की राजनीति में एक बड़ा वोट बैंक हैं…….

वहीं डेडियापाड़ा की सभा ने यह दिखाया है कि आम आदमी पार्टी गुजरात में बीजेपी के गढ़ को चुनौती देने के लिए तैयार है…….. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के नेतृत्व में आप ने आदिवासी समुदाय और किसानों को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है……. चैतर वसावा के समर्थन में आयोजित इस सभा ने न केवल आप की ताकत दिखाई……. बल्कि यह भी संदेश दिया कि गुजरात की जनता अब बदलाव चाहती है……

 

Related Articles

Back to top button