दोहरे मापदंड अपना रही है भाजपा

  • गरिमा बोलीं- एलयूसीसी घोटाले पर आवाज उठाने वाले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के सलाहकार क्यों हैं चुप

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
देहरादून। कांग्रेस ने एलयूसीसी घोटाले पर आवाज उठाने वालों से सवाल किया है कि वे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के सलाहकार केएस पंवार की कंपनी के ‘सोशल बेनिफिट म्यूचुअल फंड घोटाले पर क्यों खामोश हैं। क्यों एलयूसीसी के साथ ही सोशल ग्रुप की कंपनी के घोटालों की जांच नहीं की जा रही है। आम जनता की मेहनत की कमाई लूटने से जुड़े दोनों घोटालों में दोहरे मापदंड क्यों अपनाए जा रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने इस मामले में तीखा हमला बोला।
कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि एलयूसीसी घोटाले की तरह ही ‘सोशल बेनिफिट म्यूचुअल फंड लिमिटेड’ नामक कंपनी ने भी उत्तराखंड के हजारों निवेशकों की खून-पसीने की कमाई को लूटा है। दसौनी ने कहा कि इस कंपनी के संचालन में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार के.एस. पंवार की पत्नी की सीधी भूमिका रही है, जो निदेशक पद पर थीं। शुरुआती जांच में 200 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि हो चुकी है। जब यह मामला उजागर हुआ, तब आनन-फानन में के.एस. पंवार द्वारा अपनी पत्नी से इस्तीफा दिलवाया गया।

Related Articles

Back to top button