रूट टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

  • भारत के खिलाफ लगाया 12वां शतक

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मैनचेस्टर। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक के साथ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के नाम इस प्रारूप में 13378 रन दर्ज हैं। रूट ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है। उनके नाम 13379* रन दर्ज हो गए हैं। लाल गेंद प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने 329 पारियों में 15921 रन बनाए।
इसके अलावा रूट घर में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने इस मामले में सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया। मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन दाएं हाथ के बल्लेबाज ने धमाल मचाया। उन्होंने भारत के खिलाफ जारी मुकाबले में 178 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक पूरा किया। मौजूदा सीरीज में यह उनका दूसरा शतक है। रूट ने 286 पारियों में अपना 38वां टेस्ट शतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में कुमार संगकारा की बराबरी कर ली। श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी ने भी 38 टेस्ट शतक लगाए थे। रूट घर में सर्वाधिक शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड में खेलते हुए रूट ने 32 टेस्ट शतक लगाए हैं। इस मामले में शीर्ष पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने घर में 42 शतक लगाए। दूसरे स्थान पर 32 शतकों के साथ विराट कोहली हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग (36) तीसरे स्थान पर है। भारत के खिलाफ रूट ने अपने घर में नौ टेस्ट शतक लगाए हैं। यह घरेलू टेस्ट मैचों में किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं। इस मामले में उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेलते हुए आठ टेस्ट शतक लगाए थे।

वेदा कृष्णमूर्ति ने किया संन्यास का एलान

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की अनुभवी बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैसले की जानकारी दी। वेदा ने कहा, क्रिकेट ने मुझे उम्मीद से बढक़र दिया। इसने मुझे पहचान दिलाई। अब मैं खेल से संन्यास ले रही हूं। 32 वर्षीय बल्लेबाज ने लिखा, बड़े सपनों वाली एक छोटे शहर की लडक़ी। कदुर की शांत गलियों से लेकर गर्व से भारत की जर्सी पहनने तक…इस खेल ने मुझे खुशी, दर्द, मकसद और परिवार सब कुछ दिया। आज मैं खेल को अलविदा कहती हूं, लेकिन क्रिकेट को नहीं। मेरे परिवार, टीम के साथियों, कोचों, दोस्तों और पर्दे के पीछे के हर समर्थक का शुक्रिया। और प्रशंसकों आपका प्यार… दूर से ही सही, मेरे लिए उससे कहीं ज्यादा मायने रखता है जितना आप कभी सोच भी नहीं सकते। उस खेल को कुछ वापस देने के लिए तैयार हूं जिसने मुझे जिंदगी दी। मैंने दिल में आग और हर कदम पर गर्व के साथ खेला। हमेशा टीम के लिए। हमेशा भारत के लिए।

Related Articles

Back to top button