अरविंद केजरीवाल के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना की चपेट में

After Arvind Kejriwal, BJP MP Manoj Tiwari is also in the grip of Corona.

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। अभी कुछ समय पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी। अब बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, फिलहाल, मनोज तिवारी आइसोलेशन में हैं और खुद को लोगों से दूर कर अपना इलाज करवा रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया है कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। संक्रमण के थोड़े लक्षण हैं, जिसे देखते हुए घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हों वो आइसोलेट हो जाएं और अपना टेस्ट करवाएं।

Related Articles

Back to top button