भारत पर सीरीज बराबरी पर खत्म करने का दबाव

  • ओवल में कल से खेले जाने वाले अंतिम मैच में दो बदलाव तय

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
केनिंग्टन। भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में कल से पांचवें टेस्ट की शुरुआत होगी। इस मैच को टीम इंडिया के लिए जीतना बेहद जरूरी है। इंग्लैंड के पास सीरीज में 2-1 से लीड है। अब भारत की निगाहें अंतिम मुकाबला जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने पर होंगी। इंग्लैंड ने पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए दूसरा मुकाबला 336 रन के अंतर से जीत लिया।
इसके बाद टीम इंडिया के पास तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने का मौका था, लेकिन इससे चूक गई। इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट 22 रन के करीबी अंतर से अपने नाम किया। मेजबान टीम ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर बनाया, लेकिन मेहमान टीम ने मुकाबला ड्रॉ करवाने में कामयाबी हासिल की। पांचवें टेस्ट से अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर की छुट्टी तय मानी जा रही है। हालांकि, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा पिछले मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, इसे देखते हुए उन्हें बाहर नहीं किया जाएगा। भारतीय टीम को बल्लेबाजी में कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों से खासा उम्मीद है। ऋ षभ पंत चौथे टेस्ट में चोटिल हुए थे। उनके स्थान पर एन जगदीशन को टीम में शामिल किया गया, लेकिन प्लेइंग इलेवन में ध्रूव जुरेल को मौका मिलना तय नजर आ रहा है।

अर्शदीप कर सकते हैं डेब्यू

जसप्रीत बुमराह के आखिरी टेस्ट मैच खेलने पर सस्पेंस है। अगर बुमराह इस निर्णायक टेस्ट में नहीं खेलते, तो मोहम्मद सिराज पेस अटैक को लीड करते नजर आएंगे। अगर आकाश दीप फिट रहे, तो वह भी उनका साथ दे सकते हैं। तीसरे पेसर के तौर पर अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। केनिंग्टन ओवल की पिच स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है। ऐसे में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। यह गेंदबाज नेट सेशन में जमकर पसीना बहाता नजर आ चुका है।

Related Articles

Back to top button