मराठा आरक्षण: मनोज जरांगे का बड़ा ऐलान, इतने अगस्त से मुंबई में फिर होगा आंदोलन

जरांगे ने ऐलान किया है कि वे 29 अगस्त से मुंबई में नया आंदोलन शुरू करेंगे।जरांगे ने सरकार पर पिछले साल हुए समझौते को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि अगर समुदाय के साथ कोई अन्याय हुआ तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने एक बार फिर आंदोलन तेज करने की घोषणा की है।

जरांगे ने ऐलान किया है कि वे 29 अगस्त से मुंबई में नया आंदोलन शुरू करेंगे।जरांगे ने सरकार पर पिछले साल हुए समझौते को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि अगर समुदाय के साथ कोई अन्याय हुआ तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे ने फिर आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है. जरांगे 29 अगस्त को मुंबई में नया आंदोलन शुरू की घोषणा की. 27 अगस्त को मराठा समुदाय आरक्षण की मांग को लेकर अंतरवाली सराटी गांव से मार्च करेगा. पिछले साल मराठा आरक्षण की मांग लेकर जोरदार आंदोलन हुआ था. सरकार की ओर से इस बाबत आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन मराठा समुदाय को ओबीसी वर्ग में आरक्षण नहीं मिला. अध्यादेश और उसके क्रियान्वयन का इंतजार है. अब मराठा समुदाय का लंबा मार्च इन्हीं और अन्य मांगों को लेकर मुंबई में दस्तक देगा. इससे पहले, मीडिया से बात करते हुए मराठा आंदोलनकारी मनोज जरांगे पाटिल ने सरकार से इसे पूरी तरह से लागू करने का आग्रह किया.

मनोज जरांगे ने सीएम को दी चेतावनी
मनोज जारंगे पाटिल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि 29 अगस्त के विरोध प्रदर्शन में अगर कोई गलती हुई तो मोदी को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि एक बार हमारे सिर फूटे हैं, अब अगर हमारी मां-बहनों को चोट पहुंची, तो कोई माफी नहीं होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महायुति सरकार को चेतावनी दी है.

उन्होंने कहा कि जब शहर के बीच यातायात का विषय आता है, तो मेरा दिल दुखता है. उन्होंने उस समय को याद किया जब हमारे अपने लोगों को हमारे ही घर की ईंटों से कुचल दिया गया था. जब बंदूक की गोलियां खत्म हो गईं, तो उन्होंने बंदूक को उल्टा कर दिया और हमें मार डाला. उन्होंने कहा कि अगर हमें अभी रोका गया, तो महाराष्ट्र का पनंद रोड भी खुला नहीं रहेगा.अब गलतियों के लिए कोई माफी नहीं है.

सरकार पर वादे पूरा नहीं करने का आरोप
उन्होंने चेतावनी दी कि याद रखें कि अगर माताओं, बहनों और बच्चों पर हाथ पड़ा, तो मराठा किसी भी हद तक जा सकते हैं और याद रखें कि मराठा बार-बार पिटने के लिए आजाद नहीं हैं. अब गलतियों की कोई माफी नहीं होगी. अब मराठा सरकार से हल्के में नहीं पिटेंगे. मुंबई में होने वाले मार्च की पृष्ठभूमि में वे वर्तमान में धाराशिव के दौरे पर हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मराठा आरक्षण की मांग को लेकर राज्य में जरांगे के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन हुआ था. राज्य सरकार की ओर से आंदोलन के मद्देनजर बातचीत हुई थी और समझौता हुआ था, लेकिन जरांगे के आरोप है कि सरकार ने उन वादों को पूरा नहीं किया है.

Related Articles

Back to top button