पटना की सडक़ों पर छात्रों पर बरसी पुलिस की लाठियां

एसटीईटी परीक्षा की मांग को लेकर प्रर्दशन कर रहे थे छात्र
बड़ी संख्या में छात्रों के जख्मी होने की सूचना

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार के पटना सिटी में एसटीईटी की परीक्षा की मांग को लेकर सैकड़ों छात्र पटना की सडक़ों पर उतरे । इस बीच, छात्रों को सडक़ों से हटाने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी।
इसमें कई छात्रों के घायल होने की भी खबर है। बताया जाता है कि शिक्षक भर्ती के लिए टीआरई-4 के पहले एसटीईटी आयोजित करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र आज पटना पहुंचे और आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुए।

बैरिकेडिंग कर रोक दिया

पटना कॉलेज से निकले छात्रों का जुलूस जैसे ही जेपी गोलंबर के पास पहुंचा, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक दिया। पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक कई बार प्रदर्शकारी छात्रों को सडक़ से हटने को कहा गया, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं हुए। कुछ प्रदर्शनकारी जब आगे बढऩे की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोका। स्थिति बेकाबू होने लगी तो लाठी के बल पर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं इस दौरान बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

एसटीईटी की परीक्षा

प्रदर्शकारी छात्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीआरई-4 और टीआरई-5 का ऐलान कर दिया है, जिनमें डोमिसाइल नीति लागू करने का आश्वासन दिया गया है। लेकिन, जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक टीईटी परीक्षा पास नहीं की है, वे इस अवसर से वंचित रह जाएंगे। छात्रों का कहना है कि पहले सरकार एसटीईटी की परीक्षा ले, जिससे इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं भी टीआरई दे सकें। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बड़ी संख्या में शिक्षक की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं हैं जो टीईटी पास नहीं हैं। उन्हें भी टीआरई-4 में मौका मिले, इसके लिए एसटीईटी कराना अनिवार्य है। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि सरकार पिछले डेढ़ साल से किसी भी एसटीईटी का आयोजन नहीं कर रही है। इसकी वजह से दो सत्र के लगभग पांच लाख बच्चे इस परीक्षा से वंचित रह रहे हैं। छात्रों ने कहा कि सरकार हम लोगों को छलना चाहती है और ठगना चाहती है।

कपिल शर्मा के पीछे पड़ा लारेंस बिश्नोई, दोबारा हुई फायरिंग

कमेडियन कपिल ने कनाडा में खोली है काफी शॉप
मुंबई पुलिस कपिल शर्मा को मुहैया कराएगी सुरक्षा

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे स्थित कैप्स कैफे पर एक महीने में दूसरी बार हुई फायरिंग की घटना ने हडक़ंप मचा दिया है। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है और कपिल शर्मा को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने पर विचार कर रही है। मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जरूरत पडऩे पर कपिल शर्मा को सुरक्षा दी जा सकती है। 7 अगस्त को हुई इस फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।
सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि यह हमला गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने किया है। पोस्ट में लिखा था, हमने कपिल को कॉल किया, लेकिन उसने सुना नहीं। इसीलिए यह कार्रवाई की गई। अगर अब भी नहीं माना, तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी। इस धमकी ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। पहली फायरिंग के बाद क्राइम ब्रांच ने कपिल से पूछताछ की थी और जानना चाहा था कि क्या उन्हें गैंग से कोई धमकी या वसूली का कॉल मिला था। कपिल ने तब कहा था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब दूसरी घटना के बाद क्राइम ब्रांच फिर से कपिल से पूछताछ करेगी और सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े सवाल पूछेगी। साथ ही, यह जांच की जा रही है कि क्या गैंग से जुड़े लोगों ने कपिल के घर या शूटिंग सेट के आसपास रेकी की थी।

इससे पहले बब्बर खालसा के हरजीत सिंह ने चलाई थी गोली

इससे पहले, जुलाई में कपिल के सरे स्थित कैफे पर बब्बर खालसा के हरजीत सिंह ने 9 गोलियां चलाई थीं। हरजीत ने दावा किया था कि यह हमला कपिल के टीवी शो में निहंग सिखों के परिधान पर की गई टिप्पणी के जवाब में था। यह हमला गुरुवार तडक़े 2 बजे हुआ था, जब कैफे बंद था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। सरे पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। कपिल ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।

पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को सदन में दी गयी श्रद्धांजलि

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। लोकसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ नेता सतपाल मलिक के निधन की घोषणा की। सभी दलों के सदस्यों ने मौन धारण कर उनकी जनसेवा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सदन ने भारत छोड़ो आंदोलन की 83वीं वर्षगांठ भी मनाई गयी जिसे पूरा देश शनिवार को मनाएगा। सदन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को इस आंदोलन के लिए राष्ट्र को प्रेरित करने, तत्काल स्वतंत्रता के उनके आह्वान के लिए याद किया और भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
विपक्षी सांसदों ने वी वांट जस्टिस और वोट की चोरी बंद करो जैसे नारे लगाए, जिसके बाद सत्र में व्यवधान हुआ। ओम बिरला ने बार-बार सांसदों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि पूरा देश आपको देख रहा है। आप हर दिन कार्यवाही बाधित करने के लिए जिम्मेदार हैं। हंगामे के बीच, कई सांसदों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं उठाने की कोशिश की। कालीचरण सिंह (बीजेपी, चतरा) और राजेश मिश्रा (बीजेपी, सिद्धि) ने सरकार से डॉक्टरों की भारी कमी और स्वास्थ्य सुविधाओं की खामियों पर सवाल उठाए।

अनुप्रिया पटेल ने की जवाब देने की कोशिश

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जवाब देने की कोशिश की लेकिन हंगामे के कारण उनकी बातें साफ सुनाई नहीं दीं। उत्तर प्रदेश के खीरी से सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा ने रासायनिक और उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से उत्तर प्रदेश में उर्वरक आपूर्ति के बारे में सवाल किया। पंजाब के बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब में डीएपी उर्वरक की कमी का मुद्दा उठाया। अन्य सांसदों, जैसे अमलापुरम से टीडीपी के हरीश बालयोगी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, और नरसारोपेट से टीडीपी के लवु श्री कृष्ण देवरायलु ने आयुष मंत्री प्रताप राव गणपत राव जाधव से स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर बात करने की कोशिश की।

सावधान! रक्षाबंधन से पहले नकली मिठाइयों की बजार में भरमार

नोएडा में 365 किलो नकली रसगुल्ला पकड़ा गया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। रक्षाबंधन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जांच अभियान चलाया जा रहा है। डीएम मेधा रूपम के निर्देश पर चल रहे इस अभियान के तहत अब तक विभिन्न मिष्?ठान प्रतिष्ठानों से कुल 13 खाद्य नमूने एकत्र किए गए। इन्हें जांच के लिए लखनऊ की प्रयोगशाला भेजा गया है। खराब गुणवत्ता पाए जाने पर 365 किलो छेना रसगुल्ला और 90 किलो मिठाई को मौके पर ही नष्ट किया गया।
नोएडा में रक्षाबंधन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जांच अभियान चलाया जा रहा है। डीएम मेधा रूपम के निर्देश पर चल रहे इस अभियान के तहत अब तक विभिन्न मिष्ठान प्रतिष्ठानों से कुल 13 खाद्य नमूने एकत्र किए गए। इन्हें जांच के लिए लखनऊ की प्रयोगशाला भेजा गया है। खराब गुणवत्ता पाए जाने पर 365 किलो छेना रसगुल्ला और 90 किलो मिठाई को मौके पर ही नष्ट किया गया। सहायक आयुक्त सर्वेश मिश्रा ने बताया कि सेक्टर 63 स्थित वृंदावन स्वीट्स से बर्फी व लड्डू का नमूना लिया। वहीं, छिजारसी स्थित संजय की छेना रसगुल्ला निर्माणशाला से छेना रसगुल्ला का नमूना एकत्र कर शेष 365 किलो रसगुल्ला को नष्ट कर दिया गया। जेवर और जहांगीरपुर क्षेत्र में स्थित विभिन्न मिठाई दुकानों से घेवर के 5 नमूने एकत्र किए। जांच के दौरान मिठाइयों की गुणवत्ता की गहनता से पड़ताल की गई।

दोषी संस्थानों पर होगी कार्रवाई

सभी नमूने अब लखनऊ की प्रयोगशाला में भेजे गए हैं, जहां से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषी संस्थानों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। रक्षाबंधन जैसे त्योहारी अवसर पर मिलावटी या खराब खाद्य सामग्री पर अंकुश लगाने की दिशा में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

किम यो जोंग ने दिये अमेरिका के साथ बातचीत के संकेत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वाशिंगटन। अमेरिका ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग के उस बयान में दिलचस्पी दिखाई है जिसमें प्योंगयांग ने वाशिंगटन से बातचीत के संकेत दिए हैं। हालांकि यो ने परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर किसी भी तरह की वार्ता से साफ इनकार किया है।
ब्यूरो ऑफ ईस्ट एंड पेसिफिक (विदेश विभाग) के कार्यवाहक उप सहायक सचिव सेठ बेली ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान इसे लेकर टिप्पणी की। उन्होंने उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ पार्टी की केंद्रीय समिति की उप-विभाग निदेशक किम यो-जोंग के पिछले सप्ताह दिए गए बयान का हवाला दिया।
उन्होंने लापता सैनिकों की लेखा एजेंसी (डीपीएए) द्वारा 1950-53 के कोरियाई युद्ध के दौरान लापता हुए सैनिकों के परिवारों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, हमने डीपीआरके नेतृत्व के उच्च-स्तरीय बयान भी देखे हैं, जिनमें किम यो-जोंग के हालिया बयान भी शामिल हैं, जिसे हम खासा दिलचस्प मानते हैं। डीपीआरके उत्तर कोरिया के आधिकारिक नाम, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया का संक्षिप्त रूप है। उन्होंने आगे कहा, राष्ट्रपति ट्रंप और रिपब्लिक ऑफ कोरिया के राष्ट्रपति ली, दोनों ने उत्तर कोरिया के साथ कूटनीतिक संबंधों को बेहतर करने पर बल दिया है। योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार पिछले मंगलवार को, उप-विभाग के निदेशक किम ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच व्यक्तिगत संबंध बुरे नहीं हैं। यह एक दुर्लभ टिप्पणी थी जो स्पष्ट रूप से ट्रंप प्रशासन के साथ प्योंगयांग की रुचि का संकेत देती है।
हालांकि, उन्होंने वाशिंगटन के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत की संभावना से इनकार किया। साथ ही परमाणु हथियारों के कब्जे को एक अपरिवर्तनीय स्थिति बताया, और अमेरिका से नई सोच के आधार पर उत्तर कोरिया से संपर्क करने का एक और तरीका खोजने को कहा। डीपीएए कार्यक्रम में, लापता सैनिकों के 400 से अधिक परिवार पहुंचे थे। बेली ने जोर देकर कहा कि अमेरिकी सैनिकों के अवशेषों की स्वदेश वापसी केवल एक कूटनीतिक प्राथमिकता नहीं है, बल्कि एक नैतिक दायित्व भी है।

अमेरिका जाएंगे पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना के प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर इस सप्ताह एक बार फिर अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वह वहां अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ बातचीत करेंगे। पाक अखबार डॉन के हवाले से खबर है कि यह दौरा अमेरिकी सेंट्रल कमांड प्रमुख जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला की जुलाई में पाकिस्तान यात्रा के बाद हो रहा है। उस दौरान जनरल कुरिल्ला को पाकिस्तान सरकार द्वारा निशान-ए-इम्तियाज़ (सैन्य) से सम्मानित किया गया था। आसिम मुनीर का अमेरिका का दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वह जून में वॉशिंगटन गए थे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें व्हाइट हाउस में लंच पर आमंत्रित किया था। हालांकि पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर या अमेरिका में पाकिस्तान दूतावास की ओर से इस दौरे की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पहले के एक बयान में मुनीर ने संकेत दिया था कि वह फिर अमेरिका जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button