जन्माष्टमी पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में भारी-भीड़ की उम्मीद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मथुरा अधिकारी बांके बिहारी मंदिर का निरीक्षण कर रहे हैं और गोस्वामी समाज के साथ श्रद्धालुओं के लिए समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं. इस बार ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी,

4पीएम न्यूज नेटवर्क: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में इस बार भारी भीड़ उमड़ने की संम्भावना है। 16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा, और इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है।

इस बार 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, जिसको लेकर तैयारी भी जोर-शोर से चल रही हैं. विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षा को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. साल 2022 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान हादसा हो गया था, जिसमें कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. ऐसे में इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.

मथुरा अधिकारी बांके बिहारी मंदिर का निरीक्षण कर रहे हैं और गोस्वामी समाज के साथ श्रद्धालुओं के लिए समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं. इस बार ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी, जहां 17 अगस्त की सुबह 3:00 बजे मंगला आरती की जाएगी. ये आरती साल में एक बार होती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन की ओर से रविवार को एक बैठक बांके बिहारी मंदिर के मोहन बाग में आयोजित की गई, जिसमें गोस्वामी समाज से बात की गई.

इस बैठक में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए मथुरा एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मंदिर को 22 सेक्टर और 4 जोन में बांटा गया है, जिससे कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्था दुरुस्त हो सके और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो.

प्रेम मंदिर तक बनाए जाएंगे होल्डिंग एरिया
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि गोस्वामी समाज के साथ लगातार बैठक की जा रही है और उनके विचार लिए जा रहे हैं कि किस तरह से श्रद्धालुओं को और ज्यादा सुविधा हो सके. इसके अलावा गलियां काफी छोटी हैं. उनमें भी ठाकुर बांके बिहारी के भक्तों के लिए होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं, जो बांके बिहारी मंदिर से लेकर हरि निकुंज, रमणरेती पुलिस चौकी, विद्यापीठ चौराहा प्रेम मंदिर तक बनाए जाएंगे. इस तरह प्रशासन श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए तैयारी में जुटा हुआ है.

Related Articles

Back to top button