मार्च के दौरान पुलिस से भिड़े अखिलेश यादव, बैरिकेड फांदकर किया विरोध प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी इस मार्च में अपनी पार्टी के सांसदों के साथ शामिल हुए. इसी दौरान पुलिस ने अखिलेश यादव को रोकने की कोशिश की.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कांग्रेस ने कथित वोट चोरी के मुद्दे को लेकर सोमवार को चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

इस विरोध मार्च का नेतृत्व लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया। जिसमें कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस की रोक के बावजूद बैरिकेड फांदकर मार्च को आगे बढ़ाया। पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश के बाद कई विपक्षी नेताओं ने विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन भी किया।

कांग्रेस के कथित वोट चोरी को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है. विपक्ष की तरफ से तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की तरफ से आज चुनाव आयोग दफ्तर तक मार्च निकाला गया. इस मार्च में सभी विपक्षी दल एकजुट नजर आए साथ ही चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. ये पूरा मार्च लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाला जा रहा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बैरिकेडिंग फांद गए हैं.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी इस मार्च में अपनी पार्टी के सांसदों के साथ शामिल हुए. इसी दौरान पुलिस ने अखिलेश यादव को रोकने की कोशिश की. पुलिस के रोकने के बाद भी सपा प्रमुख रुके नहीं और उनकी पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई. इसी दौरान अखिलेश यादव मार्च को आगे बढ़ने से रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेड पर चढ़ गए. ये देखकर हर कोई हैरान रह गया. मिनटों के भीतर ही अखिलेश बैरिकेडिंग से कूदकर आगे बढ़ गए.

जमीन पर धरने पर बैठे अखिलेश
मार्च के दौरान ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार पुलिस द्वारा हम लोगों को रोकने की कोशिश कर रही है. पुलिस की कार्रवाई के विरोध में वह जमीन पर बैठ गए और उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर कई सवाल उठे हैं. ये सरकार सुनना ही नहीं चाहती है.

मार्च में शामिल हुए कई नेता
संसद के मकर द्वार के सामने मार्च शुरू करने से पहले विपक्षी सांसदों ने राष्ट्रगान गाया. तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस सांसद ज्योतिमणि और संजना जाटव पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड पर खड़ी हो गईं और उन्होंने सरकार के खिलाफ नारे लगाए. इस मार्च में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक और कई अन्य दलों के नेता शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button