धनखड़ का लापता होना चिंता की बात: राउत

यूबीटी शिवसेना सांसद ने अमित शाह को लिखा पत्र

  • यूबीटी शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी उठाये सवाल
  • देश को सच्चाई जानने का हक, सुप्रीम कोर्ट में रिट डालेंगे संजय राउत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। पहले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल व शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे के बाद उन्हीं की पार्टी के सांसद संजय राउत ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लापता होने पर चिंता जताई है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनका पता लगाने की मांग की है। राउत ने धनखड़ के ठिकाने को लेकर अफवाहों पर भी चिंता व्यक्त की है। पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा देने वाले पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के ठिकाने को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने चिंता जताई है।
सोमवार को उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर उनका पता लगाने की मांग की। संजय राउत ने अमित शाह को लिखे अपने पत्र में कहा कि 21 जुलाई के बाद से धनखड़ के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने दावा किया कि राज्यसभा के कई सदस्यों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। राउत ने कहा कि यह एक गंभीर चिंता का विषय है क्योंकि पूर्व उपराष्ट्रपति या उनके कर्मचारियों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। राउत ने पत्र में यह भी कहा कि दिल्ली में ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि धनखड़ को उनके आवास तक ही सीमित कर दिया गया है और वह सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने इन अफवाहों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि देश को सच्चाई जानने का हक है। राउत ने गृह मंत्री से यह सवाल भी किया, आखिर हमारे (पूर्व) उपराष्ट्रपति के साथ क्या हुआ? वह कहां हैं? उनका स्वास्थ्य कैसा है? क्या वह सुरक्षित हैं? राउत ने आगे कहा कि अगर उन्हें सरकार की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वह इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक रिट याचिका दायर करने पर विचार कर सकते हैं।

गृहमंत्री इस मामले पर स्पष्टीकरण दें : सिब्बल

यह मामला तब और गंभीर हो गया जब राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी धनखड़ के ठिकाने को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, मैंने लापता लेडीज के बारे में सुना है, लेकिन लापता उपराष्ट्रपति के बारे में पहली बार सुन रहा हूं। उन्होंने भी गृह मंत्री से इस मामले पर स्पष्टीकरण देने की मांग की।

Related Articles

Back to top button