वनडे रैंकिंग: शीर्ष दो पर गिल-हिटमैन का कब्जा

- रैंकिंग में शीर्ष 15 में पांच भारतीय बल्लेबाज शामिल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा पुरुषों की वनडे आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आईसीसी की तरफ से जारी की गई नई रैंकिंग में हिटमैन ने एक स्थान की छलांग लगाई और दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, बाबर हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। इसके फलस्वरूप वह तीसरे स्थान पर खिसक गए।
आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुभमन गिल की बादशाहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। वह पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं, रोहित के 756 रेटिंग अंक हो गए हैं। शीर्ष पांच में गिल और रोहित के अलावा तीसरे भारतीय विराट कोहली हैं, जो चौथे पायदान पर हैं। उनके 736 रेटिंग अंक हैं। वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 15 में भारत के पांच खिलाड़ी शामिल हैं। श्रेयस अय्यर आठवें स्थान पर हैं, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 15वें स्थान पर हैं। रोहित और कोहली को आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे प्रारूप में खेलते देखा गया था। दोनों के अगस्त में मैदान पर वापसी की उम्मीद थी लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ इसी महीने होने वाली द्विपक्षीय सीरीज अगले साल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। अब रोहित और कोहली ने अक्टूबर में होने वाले आस्ट्रेलिया दौरे के लिएअभ्यास शुरू कर दिया है।
हरभजन ने भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने की उठाई मांग
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले को रद्द करने की मांग उठाई है। बता दें कि, नौ सितंबर से एशिया कप का आगाज होना है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रूप में रखा गया है। इससे पहले भारतीय प्रशंसकों ने दोनों देशों के बीच जारी तनावपूर्ण संबंधों के चलते मुकाबला रद्द करने की मांग की है। हालांकि, अब तक इस पूरे मामले पर बीसीसीआई की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले भारत चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था। टीम ने पहले लीग राउंड में इसके बाद सेमीफाइनल मैच का बहिष्कार कर दिया था।



