पीएम मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से की खास मुलाकात, ‘होमवर्क’ पर हुआ मज़ाक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से उनके सफल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) मिशन के बाद मुलाकात की। सोमवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस अनौपचारिक बातचीत में पीएम मोदी ने मज़ाक में शुभांशु से उनके ‘होमवर्क’ के बारे में पूछा।
लोग मुझे चिढ़ाते थे कि तुम्हारे प्रधानमंत्री तुम्हें होमवर्क देते हैं
पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए शुभांशु से पूछा, जो मैंने आपको होमवर्क कहा था, उसका क्या प्रोग्रेस हुआ? इस पर शुभांशु ने हँसते हुए जवाब दिया, बहुत अच्छा प्रोग्रेस हुआ है! लोग मुझे चिढ़ाते थे कि तुम्हारे प्रधानमंत्री तुम्हें होमवर्क देते हैं।
अंतरिक्ष में किए गए अहम प्रयोग
शुभांशु शुक्ला ने बताया कि उन्होंने अंतरिक्ष में कई महत्वपूर्ण प्रयोग किए। इनमें मेथी और मूंग के बीजों का अंकुरण, साइनोबैक्टीरिया और फसली बीजों से जुड़े अध्ययन शामिल थे। उन्होंने यह भी साझा किया कि उनके विदेशी साथी गगनयान मिशन को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
पृथ्वी पर लौटने के बाद अपने अनुभव बताते हुए शुक्ला ने कहा, दिमाग को यह समझने में समय लगता है कि अब चलना है। वापस आने के बाद मैं चल नहीं पा रहा था, लोग मुझे सहारा देकर उठा रहे थे। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष में पहुँचने पर भी उन्हें ऐसा ही महसूस हुआ था।
शुभांशु ने पीएम मोदी को बताया कि पिछले एक साल में लोगों में भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह और जिज्ञासा देखने को मिली। उन्होंने कहा, लोग मुझसे गगनयान के लॉन्च की तारीख तक पूछते थे। यह भी बताया कि अंतरिक्ष में हासिल किए गए अनुभव गगनयान कार्यक्रम के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे।



