पंचायत, निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज, AAP ने युवाओं को किया आमंत्रित
गुजरात में पंचायत चुनाव की हलचल तेज... आप की पूरे दमखम के साथ तैयारी... युवाओं को उम्मीदवार बनने के लिए आमंत्रित किया...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों गुजरात में राजनीतिक माहौल गर्म हो रहा है…… आगामी निकाय और पंचायत चुनावों की वजह से सभी पार्टियां अपनी कमर कस रही हैं……. इस बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है कि वह राज्य की सभी पंचायतों और निकायों में अपने उम्मीदवार उतारेगी……. पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष इशुदान गढ़वी ने युवाओं को चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है…… यह कदम AAP की गुजरात में मजबूत पकड़ बनाने की रणनीति का हिस्सा लगता है…… चुनावों की तारीखें अभी घोषित नहीं हुई हैं…… लेकिन अनुमान है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान 2025 के अंत तक हो सकते हैं….. जिसको लेकर AAP का दावा है कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी….. और कोई गठबंधन नहीं करेगी……
गुजरात में स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव लोकतंत्र की बुनियाद होते हैं….. ये चुनाव गांवों, तालुका पंचायतों, जिला पंचायतों और शहरों के नगर निगमों, नगर पालिकाओं में होते हैं…….. पिछले कुछ वर्षों में भाजपा का दबदबा रहा है…… लेकिन विपक्षी पार्टियां जैसे कांग्रेस और अब AAP चुनौती दे रही हैं……. 2021 के स्थानीय चुनावों में AAP ने पहली बार गुजरात में अच्छा प्रदर्शन किया था…… खासकर सूरत नगर निगम में जहां उसने 27 सीटें जीतीं……. इससे AAP को राज्य में पैर जमाने का मौका मिला…..
वहीं अब 2025 के चुनावों की बात करें तो, ये चुनाव राज्य की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण हैं……. गुजरात में करीब 250 से ज्यादा नगर निकाय और हजारों पंचायत सीटें हैं….. चुनाव आयोग ने अभी तारीखों की घोषणा नहीं की है…… लेकिन सूत्रों के मुताबिक ये दिसंबर 2025 तक घोषित हो सकते हैं…… राजनीतिक हलचल तेज होने का कारण यह है कि ये चुनाव 2027 के विधानसभा चुनावों का पूर्वानुमान दे सकते हैं…… BJP पिछले 30 वर्षों से सत्ता में है…… जबकि कांग्रेस पहले 30 वर्षों तक शासन कर चुकी है…… AAP का कहना है कि अब बदलाव की बारी है…..
गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इशुदान गढ़वी ने प्रदेश के युवाओं को उम्मीदवार बनने के लिए आमंत्रित किया है…… इशुदान गढ़वी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कारवां बढ़ रहा है….. और हजारों लोग इस पार्टी से जुड़ रहे हैं…..
तो सुना आपने आम आदमी पार्टी बीजेपी को मात देने के लिए किसी भी तरह की कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही है…. अरविंद केजरीवाल ने परिवारवाद, जातिवाद और पैसावाद से ऊपर उठकर जब काम की राजनीति की शुरूआत की है तो हजारों लोग आम आदमी पार्टी में जुड़ना चाहते हैं…… हजारों लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं…… इसलिए आज से आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश के नेतृत्व ने तय किया है कि आने वाले निकाय चुनाव में उन युवाओं को टिकट दिए जाएं जो जनता की सेवा करना चाहता हो…… जिसमें टिकटों की गड़बड़ न हो और पूरी पारदर्शिता हो……..
गुजरात AAP के प्रदेश अध्यक्ष ने साफ करते हुए कहा कि हम 10 हजार से ज्यादा सीट पर चुनाव लड़वाने जा रहे हैं…… आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में पूरी सीट पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है…… वो तहसील पंचायत हो, जिला पंचायत, नगरपालिका या महानगरपालिका हो, सभी चुनाव आम आदमी पार्टी लड़ेगी…… इसलिए हमने तय किया है कि ओपन टू ऑल, जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं……. गुजरात की जनता की सेवा करना चाहते हैं……. आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते हैं….. वो पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी या समाजसेवक भी हों……. जो लोग जुड़ना चाहते हैं, उनके लिए एक फार्म जारी कर रहे हैं…….
उन्होंने इस फॉर्म को भरने का तरीका बताते हुए कहा कि ये पर्चा ऑनलाइन भी भर सकेंगे……. व्हाट्सऐप के जरिए भी भर सकेंगे…… ये उम्मीदवारी फॉर्म ई-मेल के जरिए भी भर सकेंगे…….. हमारे जो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, लोकसभा प्रेसिडेंट, विधानसभा प्रभारी जो हमने नियुक्त किए हैं……. वहां पर भी वो उम्मीदवारी के लिए फॉर्म जमा कर सकेंगे…… प्रदेश कार्यालय पर भी वो भेज सकते हैं…… इशुदान गढ़वी ने आगे कहा कि हम ये चाहते हैं कि निकाय चुनाव में जब हम 10 हजार युवाओं को इलेक्शन लड़वाने जा रहे हैं….. ये युवा हैं जो चुनाव लड़ना चाहते हैं, काम करना चाहते हैं, जनता के लिए सेवा करना चाहते हैं…. वो ओपन टू ऑल करके ये आएंगे और पर्चा भरेंगे…… जैसे ही उम्मीदवारी फॉर्म भरकर ये भेजेंगे, हम जिला स्तर पर भी एक समिति बना रहे हैं…… जहां लोकसभा प्रमुख, विधानसभा प्रभारी, जिला प्रेसिडेंट और जिले की टीम होगी….. ये टीम मिलकर स्क्रूटनी करेगी….. फिर ये प्रदेश में भेजेंगे, यहां भी स्क्रूटनी होगी और उसके बाद हम कैंडिडेट की घोषणा करेंगे…..
आपको बता दें कि हाल ही में हुए उपचुनावों ने माहौल बदला है…… जिससे आप के हौसले बुलंद है…. विसावदर उपचुनाव में AAP के गोपाल इटालिया ने जीत हासिल की….. इशुदान गढ़वी ने इसे जनता की जीत बताया…. और कहा कि अगर कोई BJP को हरा सकता है….. तो वह AAP है….. इस जीत ने AAP कार्यकर्ताओं में जोश भरा है….. AAP ने स्पष्ट कर दिया है कि वह गुजरात के स्थानीय चुनावों में अकेले उतरेगी…… उन्होंने कहा कि पार्टी राजनीतिक बदलाव लाने के लिए तैयार है और कोई गठबंधन नहीं करेगी…… AAP का दावा है कि हाल ही में 5000 से ज्यादा नए लोग पार्टी में शामिल हुए हैं…… जिनमें कई पूर्व BJP और कांग्रेस कार्यकर्ता हैं….. यह संख्या पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है……



