तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला, बोले- लोग चाहते है खटारा सरकार से मुक्ति पाएं
तेजस्वी यादव ने कहा कि अब लोग चाहते हैं कि खटारा सरकार से मुक्ति पाएं और एक नया बिहार बनाने का काम करें. इस बार बिहार की जनता परिवर्तन करेगी.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: तेजस्वी यादव ने कहा कि अब लोग चाहते हैं कि खटारा सरकार से मुक्ति पाएं और एक नया बिहार बनाने का काम करें. इस बार बिहार की जनता परिवर्तन करेगी.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए पर हमला बोला है. गुरुवार (21 अगस्त, 2025) को पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता जागरूक है. अपने अधिकार को जानती है. जिस तरह से वोटर बचाव यात्रा चल रही है, लोगों का पूरा समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है. ये ऐतिहासिक यात्रा हो रही है. बीजेपी के लोग, चुनाव आयोग के लोगों का पर्दाफाश हुआ है. आने वाले दिनों में बिहार की जनता मौजूदा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी.
नीतीश कुमार आज मुसलमानों से पहली बार मिलने जा रहे हैं, क्या लगता है कुछ असर होगा? इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, “वो कुछ भी करें कुछ होने वाला नहीं है. बिहार की जनता एनडीए की असलियत को पहचान चुकी है. गरीबी, भ्रष्टाचार, लॉ एंड ऑर्डर, लोगों का पलायन, बिहार में कोई निवेश नहीं, कारखाना नहीं, कोई शुगर मिल नहीं, जूट मिल चालू नहीं हो रहा है, लोग परेशान हैं, हताश हैं, कहीं लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है, कार्रवाई नहीं हो रही है, इस राज्य में पढ़ाई और दवाई की व्यवस्था चौपट हो चुकी है.”
आपको बता दें,कि तेजस्वी यादव ने उक्त बयान पटना में दिया है. बता दें कि एक दिन के ब्रेक के बाद आज फिर से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा होगी. 17 अगस्त से सासाराम से यात्रा शुरू हुई है. आज लखीसराय से जमुई होते हुए यात्रा मुंगेर पहुंचेगी.



