वोटर अधिकार यात्रा पर बोले तेजस्वी यादव, जनता खटारा सरकार से चाहती है मुक्ति

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं और इसी बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी वोटर अधिकार यात्रा के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं। बुधवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि उनकी यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और लोग मौजूदा खटारा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं।
बीजेपी और चुनाव आयोग पर आरोप
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग मिलकर वोटर लिस्ट में हेरफेर कर रहे हैं और वोट की चोरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता अब इस बात को समझ चुकी है और आगामी चुनाव में इसका करारा जवाब देगी। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुस्लिम समुदाय से मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार कुछ भी कर लें, बिहार की जनता अब एनडीए की हकीकत को जान चुकी है।
गरीबी, पलायन और बदहाली पर उठाए सवाल
तेजस्वी ने बिहार की कई समस्याओं को गिनाया। उन्होंने कहा कि राज्य में गरीबी, भ्रष्टाचार और खराब कानून-व्यवस्था के कारण लोग परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने पिछले कई सालों में कोई नया कारखाना, शुगर मिल या जूट मिल शुरू नहीं किया, जिससे युवाओं में भारी निराशा है।



