असंवैधानिक बिल लाए जा रहे हैं: पी. चिदंबरम

  • संविधान संशोधन बिल पर आगबबूला हुए कांग्रेस नेता
  • बोले- कोई आरोप नहीं, कोई मुकदमा नहीं, कोई दोषसिद्धि नहीं, तो भी सजा मिलेगी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान बुधवार (20 अगस्त, 2025) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 बिल पेश किए, जिन पर विपक्ष ने भारी बवाल काटा। इसी को लेकर गुरुवार (21 अगस्त 2025 ) को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इन बिलों को असाधारण और स्पष्ट रूप से असंवैधानिक बताया है। पी चिदंबरम ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अगर किसी गिरफ्तार मुख्यमंत्री को 30 दिनों में जमानत नहीं मिलती तो वह मुख्यमंत्री नहीं रहेगा। क्या आपने कानूनी दुनिया में इससे ज्यादा अजीबोगरीब बात सुनी है।
वरिष्ठ वकील चिदंबरम ने कहा कि कोई आरोप नहीं, कोई मुकदमा नहीं, कोई दोषसिद्धि नहीं, लेकिन चुनाव में जनता का फैसला महज एक गिरफ्तारी (आमतौर पर फ र्जी आरोपों पर) से पलट दिया जाएगा।

पूर्व गृहमंत्री ने उठाए कई सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि आजकल निचली अदालतें ज़मानत कम ही देती हैं और हाई कोर्ट भी इसमें आनाकानी कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में हर महीने हज़ारों ज़मानत याचिकाएं आती हैं। इस प्रक्रिया में कई हफ़्ते लगेंगे। इस बीच 30 दिन बीत जाएंगे और चुनी हुई सरकार अस्थिर हो जाएगी. क्या इससे ज्यादा गैरकानूनी, असंवैधानिक, लोकतंत्र-विरोधी और संघीय-विरोधी कुछ हो सकता है।

शाह ने बताया क्यों लाया गया बिल?

अमित शाह ने कल विपक्ष के जोरदार विरोध के बीच लोकसभा में विधेयक पेश किया, जिसे बाद में संयुक्त समिति को भेज दिया गया। इसमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल होंगे। गृह मंत्री शाह ने कहा है कि कानून लाने का उद्देश्य गिरते नैतिक मानकों को ऊपर उठाना और राजनीति में ईमानदारी बनाए रखना है।

गैर-भाजपा सरकारों को निशाना बनाने की योजना: सीएम विजयन

  • केरल के मुख्यमंत्री संविधान संशोधन विधेयक पर भडक़े

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोच्चि। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आरोप लगाया कि लोकसभा में पेश किया गया 130वां संविधान संशोधन विधेयक देश में गैर-भाजपा सरकारों को निशाना बनाने की सत्तारूढ़ पार्टी की नई रणनीति है। यहां एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि संघ परिवार की इस नई कोशिश को देश में गैर-भाजपा सरकारों को अस्थिर करने के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा लिए जा रहे राजनीतिक निर्णय के रूप में देखा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बदले की राजनीति है और केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर राजनीतिक विरोधियों को फंसाने की कोशिश है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही केंद्रीय एजेंसियों को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर राज्य सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। विजयन ने कहा, ‘‘इसके तहत विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों और देश में संवैधानिक जिम्मेदारियां संभालने वाले विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।’’ विजयन ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ‘नव-फासीवादी’ राजनीति का एक नया प्रयोग कर रही है, जिसके तहत विपक्षियों को झूठे मामलों में फंसाना और फिर इन मामलों के आधार पर उन्हें अयोग्य घोषित करना मुख्य मकसद है।

सिद्धरमैया ने रक्षामंत्री का जताया आभार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस वर्ष दशहरा समारोह के दौरान मैसूर में भारतीय वायु सेना का एयर शो आयोजित करने की मंजूरी देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया है और उन्हें इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। सिद्धरमैया ने सिंह को लिखे एक पत्र में कहा कि यह एयर शो उत्सव की भव्यता को बढ़ाएगा और बड़ी संख्या में मैसूर में आने वाले आगंतुकों में गर्व की भावना पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि सिंह की उपस्थिति कर्नाटक के लोगों को प्रोत्साहित करेगी और सशस्त्र बलों के प्रति उनके सम्मान को और बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बृहस्पतिवार को मीडिया से साझा किए गए एक पत्र में सिद्धरमैया ने समारोह के लिए रक्षा मंत्री को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर आप व्यक्तिगत रूप से इस अवसर पर उपस्थित हो सकें तो यह हमारे लिए बड़े सम्मान की बात होगी। आपकी गरिमामयी उपस्थिति कर्नाटक के लोगों के लिए अपार प्रोत्साहन का स्रोत होगी तथा सशस्त्र बलों के प्रति हमारे सम्मान व प्रशंसा के बंधन को और मजबूत करेगी।

फिर टला विमान हादसा!

  • गुवाहाटी में की गई आपात लैंडिंग
  • एलायंस एयर में आई तकनीकी खराबी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। गुवाहाटी-कोलकाता मार्ग पर संचालित एलायंस एयर की उड़ान संख्या 9-756 को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद गुवाहाटी हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। एहतियात के तौर पर और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विमान को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उतारा गया। एलायंस एयर ने एक बयान में कहा, सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गईं। समस्या के कारणों का पता लगाने के लिए आंतरिक जाँच चल रही है।
एलजीबीआई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने आगे कहा, तकनीकी खराबी के कारण जीएयू-सीसीयू उड़ान के मार्ग परिवर्तन के बाद, 20 अगस्त को दोपहर 1.42 बजे गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्टï्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। हवाई अड्डे के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि विमान ने दोपहर 1.09 बजे गुवाहाटी से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी। प्रवक्ता ने बताया कि विमान दोपहर 2.27 बजे हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया और 2.40 बजे आपातकालीन स्थिति समाप्त हो गई। उन्होंने आगे कहा कि यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया और टर्मिनल कर्मचारियों ने उनकी सहायता की। एयरलाइन ने यात्रियों के लिए आगे की वैकल्पिक यात्रा का प्रबंध किया, जबकि एलजीबीआईए की टर्मिनल संचालन टीम सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार रही। बयान में दावा किया गया है कि इस घटना के कारण हवाई अड्डे के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

वैष्णो देवी जा रही बस 20 फीट गहरे नाले में गिरी, एक की मौत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के जटवाल इलाके में गुरुवार सुबह माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही एक बस का एक टायर फटने से 20 फीट गहरे नाले में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। यह भीषण हादसा सांबा जिले के जटवाल गाँव में हुआ। उत्तर प्रदेश से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी आ रही बस में 65 से 70 श्रद्धालु सवार थे। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कम से कम 40 अन्य घायल हो गए। आपातकालीन सेवाएँ और स्थानीय निवासी फंसे हुए यात्रियों को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुँचे। घायलों को पहले सांबा जिला अस्पताल ले जाया गया, और गंभीर हालत में उन्हें आगे के इलाज के लिए एम्स विजयपुर रेफर कर दिया गया। यह दुर्घटना जम्मू-पठानकोट राष्टï्रीय राजमार्ग पर हुई, जिससे यातायात अस्थायी रूप से बाधित हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

बढ़ते लंबित मामलों के लिए बार और बेंच जिम्मेदार

  • जस्टिस गवई बोले- हमने न्याय के मंदिर बनाए लेकिन उनके दरवाजे बहुत संकरे हैं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बी.आर. गवई ने कहा है कि अदालतों में बढ़ते लंबित मामलों के लिए बार और बेंच दोनों जिम्मेदार हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कुछ हाईकोर्ट जज बेहद मजबूत और निडर हैं, लेकिन कुछ का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक है।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की लेक् चर सीरीज की शुरुआत करते हुए सीजेआई गवई ने सभी के लिए न्याय, कानूनी सहायता और मध्यस्थता: बार और बेंच की साझा भूमिका विषय पर संबोधित कियामुताबिक सीजेआई ने कहा कि भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में न्याय तक पहुंच आज भी अमीरों का विशेषाधिकार बनी हुई है। वकीलों की फीस आम लोगों की महीने की कमाई से ज्यादा होती है, प्रक्रियाएं इतनी जटिल हैं कि लाखों लोग समझ ही नहीं पाते, और अदालतों के गलियारे आम जनता को डराने का काम करते हैं। इस वजह से न्याय आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है।

देर से मिला न्याय बेकार: सीजेआई

सीजेआई गवई ने कहा कि अगर न्याय देर से मिले तो सबसे मजबूत कानूनी सहायता प्रणाली भी बेकार हो जाती है। लंबित मामलों की समस्या कई कारणों से पैदा हुई है और इस पर सभी को आत्ममंथन करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी माना कि बार और बेंच, दोनों ने ऐसी आदतें विकसित कर ली हैं जो सुनवाई को लंबा खींच देती हैं। बार-बार स्थगन लेना इसकी बड़ी वजह है।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा

  • आरोपी राजेश को पांच दिन की पुलिस रिमांड

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जेड श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई है। केंद्र सरकार ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जेड श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान कर दी है। इससे पहले, को साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी राजेश खिमजी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
आरोपी राजेश को दिल्ली पुलिस ने देर रात दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका स्थित एक मजिस्ट्रेट के घर पर पेश किया गया। सूत्रों ने बताया कि आरोपी को तीस हजारी अदालत परिसर में किसी भी मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं किया गया।

जहर खाकर सीएम आवास पहुंचा फरियादी गुर्जर, मचा हडक़ंप

  • 60 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी के जवान हैं सतवीर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आज सुबह समय करीब 8.50 बजे एक व्यक्ति सतबीर गुर्जर उम्र करीब 65 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह गुर्जर निवासी ग्राम सिरौली थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, जनता दरबार आये एवं वहां मौजूद लोगों को कहा कि वह जहरीला पदार्थ खा के आया है। यह सुनकर वहां सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा सतबीर गुर्जर उपरोक्त को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सको द्वारा सतबीर गुर्जर उपरोक्त को खतरे से बाहर बताया गया है। थाना प्रभारी गौतमपल्ली मय पुलिस बल मौके पर मौजूद है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

सतबीर ने लगाए भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर पर कई गंभीर आरोप

सतबीर ने भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर पर कई गंभीर आरोप लगाए। रिटायर्ड फौजी के पास से एक शिकायती पत्र मिला। इसमें उन्होंने लिखा था कि विधायक ने बीते अप्रैल महीने में कलश यात्रा निकाली थी। उनका उद्देश्य सरकार गिराना था। इसकी जानकारी होने पर रिटायर्ड फौजी ने साजिश को पहचानकर सोशल मीडिया पर खुलासा कर दिया था। इसके बाद से विधायक उन पर अत्याचार कर रहे हैं। इंस्पेक्टर गौतम पल्ली रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button