एल्विश यादव के घर पर फायरिंग में हरियाणा पुलिस ने एक शूटर को मुठभेड़ में दबोचा

यूट्यूबर और ‘बिग बॉस’ विजेता एल्विश यादव के घर के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में हरियाणा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार सुबह फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच ने एक शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान इशांत उर्फ इशू गांधी के रूप में हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी फरीदपुर गांव के पास है। जब पुलिस टीम ने उसे घेरने की कोशिश की, तो उसने भागने के लिए ऑटोमेटिक पिस्टल से पुलिस पर छह से अधिक गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल इशू गांधी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
भाऊ गैंग ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
आपको बता दें कि 17 अगस्त को गुरुग्राम के सेक्टर 56 में एल्विश यादव के घर के बाहर फायरिंग हुई थी। इस हमले में कुल तीन शूटर शामिल थे, जिनमें से इशू गांधी एक था। इस हमले की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली थी। गैंग के दो सदस्यों, नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया, ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात का दावा किया था। भाऊ गैंग हरियाणा और पंजाब में फिरौती, धमकी और हत्या जैसे संगीन मामलों के लिए जाना जाता है। इस गैंग का सरगना नीरज फरीदपुरिया है, जो फिलहाल विदेश से अपना नेटवर्क चला रहा है।

Related Articles

Back to top button