‘नीतीश कुमार की राजनीति का पिंडदान करने आ रहे’, PM मोदी के गया दौरे पर लालू यादव ने कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे से पहले बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तीखे हमले किए हैं, जबकि भाजपा विकास योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर करते हुए कटाक्ष किया कि “प्रधानमंत्री मोदी जी आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं।” उन्होंने पीएम से यह भी अपील की कि वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देने की अपनी जिद का भी ‘पिंडदान’ कर दें।
“गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान”
लालू यादव के बयान के बाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान! प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे, लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी।” तेजस्वी ने पीएम मोदी से उनकी सरकार के 11 साल और एनडीए सरकार के 20 साल का हिसाब भी माँगा।
पीएम मोदी का फोकस विकास पर, 13,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
एक तरफ जहाँ विपक्ष हमलावर है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे को विकास कार्यों पर केंद्रित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर अपने दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि वे गया में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें NH-31 के बख्तियारपुर से मोकामा खंड का चार लेन का निर्माण, बक्सर थर्मल पावर प्लांट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज नेटवर्क जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिससे बिहार के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलेंगी।



