मप्र में कलेक्टर बीजेपी के गुलाम बने: सिंघार

  • नेता प्रतिपक्ष बोले- पहन ले आरएसएस की चड्ढी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश धार जिला कांग्रेस के नवागत अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को लेकर कहा कि छिंदवाड़ा कलेक्टर डरपोक है। भारतीय जनता पार्टी का गुलाम हैं। अगर गुलाम हैं, तो भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की चड्डी पहन ले। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर उन्होने खुद शेयर किया है। उमंग सिंघार कहा कि छिंदवाड़ा कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं आया, तो मैंने एक कुत्ता बुलाया था। उसे छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाया और उसे ज्ञापन सौंपा। आगे सिंघार ने कहा कि हमारी सरकार आएगी और जो कलेक्टर ऐसे दादागिरी करेगा, गुलामी करेगा, उसके साथ कांग्रेस सरकार क्या करेगी देख लेना।सिंघार ने कहा कि आप क्यों डर रहे हो, क्या हमारी सरकार नहीं आएगी?
जरूर आएगी और जो दादागिरी करेगा उसके साथ कांग्रेस पार्टी क्या करेगी। मैं सभी आईएएस की बात नहीं कर रहा, लेकिन जो कलेक्टर और आईएएस पार्टीबाजी करेगा। तो फिर हम भी बताएंगे कि राम नाम सत्य भी होता है। छिंदवाड़ा में 20 अगस्त को पूर्व सांसद नकुल नाथ ने खाद संकट और किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन किया था। इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के कई सीनियर नेता शामिल हुए थे। कांग्रेस नेता कलेक्टर ऑफिस ज्ञापन देने पहुंचे तो कलेक्ट्रेट के बाहर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए बुलाया। जब कलेक्टर नहीं आए तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक कुत्ते को बुलवाया और उसके गले में ज्ञापन बांध दिया।

Related Articles

Back to top button