संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- SC और EC को भस्मासुर बना दिया
राउत के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार निष्पक्षता से काम नहीं कर रहे और BJP का पक्ष ले रहे हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: संजय राउत ने सामना में चुनाव आयोग और मोदी-शाह पर विपक्ष को हराने का आरोप लगाया. बिहार में मतदाता सूची से 1 करोड़ से अधिक वोट हटाने को लेकर विपक्ष ने महाभियोग की तैयारी शुरू की. शिवसेना (UBT) के मुखपत्र सामना के संपादकीय में संजय राउत ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि मोदी-शाह चुनाव आयोग के कंधों पर बंदूक रखकर विपक्ष को हराने में लगे हैं.
राउत ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या हो रही है और ऐसे समय में देश को टी.एन. शेषन जैसे सख्त चुनाव आयुक्त की जरूरत है. उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग की कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताते हुए विपक्ष द्वारा CEC ज्ञानेश कुमार पर महाभियोग लाने की तैयारी की जानकारी दी.
राउत के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार निष्पक्षता से काम नहीं कर रहे और BJP का पक्ष ले रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र और लोकसभा चुनावों में धांधली के आरोप उठाने वाले राहुल गांधी पर आयोग ने झूठे आरोप लगाए. बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में अब तक 1 करोड़ 14 लाख वोट हटाए जा चुके हैं.
ग्रामीण गरीबों के पास आधार या राशन कार्ड होने के बावजूद उन्हें मान्यता नहीं दी जा रही, बल्कि माता-पिता के जन्म प्रमाणपत्र मांगे जा रहे हैं. नेताओं ने सवाल उठाया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में ऐसे दस्तावेज कहां से आएंगे. यह प्रक्रिया मताधिकार खत्म करने की साजिश बताई जा रही है.
अनुराग ठाकुर पर सवाल और आयोग की चुप्पी
राउत ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी निशाना साधा, जिन्होंने आरोप लगाया था कि वायनाड, इटावा और रायबरेली में फर्जी वोटों से जीत हुई. संजय राउत ने पूछा कि जब ठाकुर ने यह बयान दिया, तब चुनाव आयोग ने उनसे हलफनामा क्यों नहीं मांगा? जबकि राहुल गांधी से आयोग ने आरोपों का लिखित सबूत देने की मांग की.
समाजवादी पार्टी के नेता प्रो. रामगोपाल यादव ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने 18 हजार हलफनामे चुनाव आयोग को सौंपे, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. महाराष्ट्र में शाम 5 बजे के बाद 60 लाख वोटों की वृद्धि के वीडियो फुटेज तक आयोग नहीं दे रहा और न्यायालय भी इस मामले में चुप है.
राउत ने कहा कि आज चुनाव आयोग BJP का प्रवक्ता बन गया है. जिलों में अधिकारियों की तैनाती 2027 के यूपी चुनाव को देखते हुए हो रही है और वोट काटने की तैयारी शुरू है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को भस्मासुर बना दिया है, जो लोकतंत्र को निगल रहे हैं.
उन्होंने टी.एन. शेषन के कड़े चुनाव सुधारों की याद दिलाई और कहा कि आज वही नियम सिर्फ विपक्ष पर लागू हो रहे हैं, जबकि सत्ताधारी दल मनमानी कर रहा है. राहुल गांधी की बिहार यात्रा को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और वोट चोरी अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है. राउत ने कहा कि जब तक महाभियोग नहीं आता, तब तक यह चर्चा जारी रहेगी.



