अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंचे, स्कूल में हुआ भव्य स्वागत
अंतरिक्ष मिशन में सफलतापूर्वक लौटने के बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज इतने दिन बाद अपने गृहनगर लखनऊ पहुंचे।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: अंतरिक्ष मिशन में सफलतापूर्वक लौटने के बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज इतने दिन बाद अपने गृहनगर लखनऊ पहुंचे। उनके स्वागत के लिए पूरे शहर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। उनके आगमन को लेकर विशेष तैयारियां की गई थी।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन पर उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से हार्दिक स्वागत व अभिनंदन!
शुभांशु पहुंचे अपने स्कूल
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, 25 अगस्त 2025 को लखनऊ स्थित अपने स्कूल पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत हुए. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिखा कि आज अपनी जन्मभूमि लखनऊ आगमन पर वायु सेवा के जांबाज़ ग्रुप कैप्टन, अंतरिक्ष यात्री एवं हमारे देश की शान श्री शुभांशु शुक्ला जी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हुए. उत्तर प्रदेश के लिए आज अतिविशेष और महत्वपूर्ण दिन है. एक्सिओम मिशन 4 के मिशन पायलट के रूप में इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पर तिरंगा फहराने वाले ग्रुप कैप्टन श्री शुभांशु शुक्ला जी आप आज की युवा पीढ़ी और देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव एक प्रेरणास्रोत हैं. दुनियाभर में निवासरत भारतीयों को गौरवान्वित करने के लिए आपका बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद.
कहां से शुरू होगा शुभांशु शुक्ला का रोड शो?
शुभांशु शुक्ला जी 20 रोड पहुंच गए हैं. यहां से उनका रोड शो शुरू हो रहा है. शुभांशु शुक्ला जिस ट्रक पर मौजूद हैं, उसमें शुभांशु की पत्नी, उनका बेटा, माता-पिता, भाई-बहन, भांजे, स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल समेत तमाम लोग मौजूद हैं. जिस रास्ते शुभांशु शुक्ला जाएंगे, उस रास्ते को मानव श्रृंखला बनाया गया है. पूरे सीएमएस के बच्चे हाथों में तिरंगा झंडा लेकर शुभांशु शुक्ला के स्वागत में मौजूद हैं.
गोमतीनगर स्थित स्कूल जा रहे हैं कैप्टन शुभांशु शुक्ला
कैप्टन शुभांशु शुक्ला गोमतीनगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की ओर जा रहे हैं, जहां उनके लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. आज लखनऊ के लिए बहुत बड़ा दिन- ब्रजेश पाठक उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “आज लखनऊ के लिए बहुत बड़ा दिन है. हमने शुभांशु शुक्ला का स्वागत किया है. यह हमारे लिए अद्भुत क्षण है.” शुभांशु शुक्ला लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हो गए हैं. एयरपोर्ट पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उनका स्वागत किया.
जगह-जगह होगा शुभांशु का स्वागत
शुभांशु के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के रास्ते पर जगह-जगह होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए हैं. शुभांशु का जगह-जगह स्वागत होगा. एयरपोर्ट पर सीएमएस के बच्चों के द्वारा बैंड के साथ शुभांशु शुक्ल का स्वागत और सम्मान किया जाएगा.
शुभांशु शुक्ला के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट पर आने-जाने वालों की चेकिंग जा रही है. डॉग स्क्वॉड के साथ भारी संख्या में स्थानीय पुलिस मौजूद है. शुभांशु शुक्ला का परिवार उन्हें लेने के लिए घर से एयरपोर्ट के लिए निकला गया है. आज शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंच रहे हैे.



