बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से आम आदमी पार्टी ने अपनी रैलियां स्थगित की

Aam Aadmi Party postponed its rallies due to rising corona infection

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने आगामी सभी रैलियां और जन सभाएं स्थगित कर दी है। इसके पीछे उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को प्रमुख कारण बताया जा रहा है। आप की बनारस, साहिबाबाद गाजियाबाद, जेवर नोएडा में रैली और जनसभाएं होनी थी।

आपको बता दें कि पीएम मोदी, बीजेपी, कांग्रेस, सपा के बाद कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश में रैली रद्द करने का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सभा जीत सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए निकट भविष्य में होने वाली आप की जनसभाओं और चुनावी रैलियां को स्थगित कर दिया गया है।

वहीं आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में रैली और जनसभाओं को रद्द करने के बाद वर्चुल रैली के माध्यम की ओर रूख रही है। जानकारी के मुताबिक 8 जनवरी को बनारस में होने वाली केजरीवाल गारंटी जनसभा वर्चुल होगी। इसे आप सांसद संजय सिंह संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button