अखिलेश यादव ने साधा BJP पर निशाना, बोले- भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है

अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा सरकार के कारनामों और वोट चोरी की चर्चा आम जनता में है. भ्रष्टाचार, लूट बेइमानी चरम पर है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: अखिलेश यादव ने कहा, इस सरकार के अब गिने-चुने दिन बचे है. 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार को हटाकर इस भ्रष्टाचारी शासन का अंत कर देगी.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा सरकार के कारनामों और वोट चोरी की चर्चा आम जनता में है. भ्रष्टाचार, लूट बेइमानी चरम पर है.

अखिलेश यादव ने कहा, इस सरकार में जल-जीवन-मिशन से लेकर कई विभागों में भारी भ्रष्टाचार और घोटाले हुए हैं. बिजली संकट से प्रदेशवासी परेशान है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है. अपराधी खुलेआम हत्या, लूट की घटनाएं कर रहे है. नौकरी, रोजगार भाजपा सरकार के एजेंडे में नहीं है.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये नेताओं, कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश में नौकरी, रोजगार खत्म हो गया है. सरकार नौजवानों को विदेश में रोजगार का झांसा दे रही है. भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं है. नौजवान, किसान, व्यापारी संकट में है.

किसानों को नहीं मिल रही खाद- अखिलेश यादव
सपा चीफ ने कहा, प्रदेश में किसानों को खाद नहीं मिल रही है. खाद के लिए किसान धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर है. किसानों को खाद के बजाय लाठियां मिल रही है. खाद के लिए किसानों का आंदोलित होना भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विफलता है. इस सरकार में किसान, नौजवान बेबस और लाचार है.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा हर मोर्चे पर फेल है. स्वास्थ्य सेवाएं बर्बाद हो चुकी है. आपात स्थिति में गंभीर मरीजों को भी बेड और इलाज नहीं मिल पा रहा है. भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बीमार बना दिया है. विकास के कार्य ठप्प है.

‘सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की नहीं की कोई मदद’
उन्होने कहा कि, प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से लोगों को भारी नुकसान हुआ. बाढ़ पीड़ितों की सरकार ने कोई मदद नहीं की. जनता भाजपा के लूट और झूठ को समझ गयी है. इस सरकार के अब गिने-चुने दिन बचे है. 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार को हटाकर इस भ्रष्टाचारी शासन का अंत कर देगी.

Related Articles

Back to top button