जनता का वोट हम चोरी नहीं होने देंगे: पटवारी

- मप्र में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। राजधानी भोपाल में जिला कांग्रेस ने गुरुवार को रोशनपुरा चौराहे पर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद रहे। इस दौरान भोपाल जिला अध्यक्ष का आभार औऱ सम्मान कार्यक्रम, वोटर अधिकार सत्याग्रह सभा तथा वोट चोर गद्दी छोड़ पैदल मार्च का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश समेत देश भर में वोट चोरी की सरकार चल रही है। मध्य प्रदेश की सरकार चोरी की सरकार है। वोट जनता का अधिकार है हम उसे चोरी नहीं होने देंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष (शहर) प्रवीण सक्सेना को पुन: जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, सह प्रभारी संजय दत्त मुख्य रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। आयोजन में बरसते हुए पानी के बावजूद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, महिलाएं एवं युवाओं की भीड़ देखी गई। सभा में वक्ताओं ने मतदाता सूची में हो रही गड़बडय़िों और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हो रहे खिलवाड़ का विरोध किया। इसके वोट चोर गद्दी छोड़पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें नारों के साथ कांग्रेसजनों ने जनता के अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया।
वोट लोगों का एक भरोसा
जीतू पटवारी ने कहा लोकसभा में 35 से ज्यादा सीटें चोरी के वोटो से जीती गई हैं। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र की प्रदेश सरकार भी चोरी के वोट से बनाई गई है। वोट एक ही भरोसा होता है जो देश को बंध कर रखता है। वोट में लोगों को उम्मीद रहती है कि हमारा विधायक जीत रहा है, हमारा पार्षद जीत रहा है, तो हमारे क्षेत्र हमारे मोहल्ले में काम करेगा। हमारा नेता ऐसा हो जो हमारे पास आए हम उसको बोल कर उससे अपने क्षेत्र के विकास का काम कराएं। हमारे परिवार में कोई तकलीफ हो तो हमारा विधायक हमारे पास पहुंचे। ऐसे देश की रीति नीति बनती है,तो एक वोट भरोसा है।



