जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से त्रासदी, 3 की मौत 2 लापता

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है,जबकि दो लोग अभी भी लापता है। भारी बारिश और फ्लैश फ्लड की वजह से इलाके में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: उत्तर-भारत में बादल फटने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के रामगढ़ इलाके में भारी बारिश के बाद बादल फटने की भीषण घटना सामने आई है।

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है,जबकि दो लोग अभी भी लापता है। भारी बारिश और फ्लैश फ्लड की वजह से इलाके में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। प्रशासन ने रेसक्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है और राहत कार्य लगातार जारी है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई है।

अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख
उन्होंने एक्स पर लिखा कि “रामबन में बादल फटने की घटना बेहद दुखद है. अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायलों को जल्द स्वस्थ किया जाए.”

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
रामबन में प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन दल मिलकर बचाव कार्य में जुटे हैं.  बताया जा रहा है कि ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के चलते नदियों और नालों में अचानक पानी बढ़ गया, जिससे कई लोग बह गए. अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं और लापता लोगों की तलाश तेजी से की जा रही है.

आपको बता दें,कि रामबन के अलावा रियासी जिले के महौर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन की घटनाएँ सामने आई हैं. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, मलबे से सात शव बरामद किए जा चुके हैं और कई लोगों के दबे होने की आशंका है. प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button