शाहरुख खान की अधूरी ख्वाहिश पूरी हुई, जानें विस्तार से

शाहरूख शान की एक ख्वाहिश सोशल मीडिया बहुत चर्चा की विषय बनी हुई है। जिसमें उनकी अधूरी ख्वाहिश का जिक्र किया गया है। और अब उनकी येअधूरी ख्वाहिश पूरी हो रही है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: शाहरूख शान की एक ख्वाहिश सोशल मीडिया बहुत चर्चा की विषय बनी हुई है। जिसमें उनकी अधूरी ख्वाहिश का जिक्र किया गया है। और अब उनकी येअधूरी ख्वाहिश पूरी हो रही है। उनकी इच्छा थी कि शाहरूख खान रानी मुखर्जी केसाथ डांस करें।

शाहरुख खान का जो वीडियो सामने आया है उसमें उनके साथ रानी मुखर्जी भी नजर आ रही हैं. वो दोनों ‘तू पहली तू आखिरी’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. ये गाना शाहरुख के बेटे आर्यन खान की अपकमिंग वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का है. इस गाने के लिरिक्स कुछ इस तरह हैं- ‘तू पहली तू आखिरी, अधूरी से ख्वाहिश मेरी’. यानी इस गाने में भी अधूरी ख्वाहिश के बारे में ही बात हो रही है.

इस गाने से जोड़कर शाहरुख अपनी अधूरी ख्वाहिश के बारे में बता रहे हैं, जो अब पूरी हो चुकी है. वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, “नेशनल अवॉर्ड…हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई.” SRK ने आगे लिखा, “मुबारक हो रानी, तुम क्वीन हो और हमेशा तुम्हें प्यार करता हूं.”

दरअसल, शाहरुख जिस अधूरी ख्वाहिश के बारे में बात कर रहे हैं वो नेशनल अवॉर्ड है. वो तीन दशकों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें किसी भी फिल्म के लिए ये अवॉर्ड नहीं मिला था. लेकिन इस साल ये घोषणा हुई है कि उन्हें साल 2023 में आई उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलेगा. शाहरुख के साथ ही रानी के नाम का भी ऐलान हुआ है. रानी को उनकी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी vs नॉर्वे’ के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया जाएगा.

आर्यन खान की वेब सीरीज
जिस ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सीरीज के गाने पर शाहरुख और रानी डांस करते दिख रहे हैं, वो सीरीज 18 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. आर्यन इस सीरीज के डायरेक्टर हैं. इसके जरिए वो डेब्यू कर रहे हैं. अब तक इसके दो गाने रिलीज हो चुके हैं. पहला ‘बदली सी हवा’ और दूसरा ‘तू पहली तू आखिरी’

इस सीरीज में लक्ष्य लालवाणी और सहर बंबा लीड रोल में हैं. इन दोनों के अलावा बॉबी देओल, मोना सिंह,राघय जुयाल जैसे स्टार्स भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. सलमान खान और रणवीर सिंह भी इसमें दिखने वाले हैं. ये दोनों कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज का टीजर और प्रीव्यू वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.

Related Articles

Back to top button