उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने खाली किया उपराष्ट्रपति निवास, सुरक्षा घेरे के बीच हुए रवाना

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को आधिकारिक रूप से उपराष्ट्रपति निवास खाली दिया है। निवास से रवाना होते समय उनके लिए सुरक्षा घेरा तैनात था।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को आधिकारिक रूप से उपराष्ट्रपति निवास खाली दिया है। निवास से रवाना होते समय उनके लिए सुरक्षा घेरा तैनात था।

धनखड़ के आवास छोड़ने की पुष्टि अधिकारियों ने की हैं। हालांकि निवास खाली करने के पीछे की वजहों का अधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह कदम औपचारिक प्रक्रिया या प्रशासिनक कारणों के तहत उठाया गया माना जा रहा है।

उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के लगभग एक महीने बाद आज जगदीप धनखड़ ने उप-राष्ट्रपति आवास खाली कर दिया है। 74 वर्षीय धनखड़ ने 21 जुलाई को उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था और इसके बाद से ही वह सार्वजनिक रूप से एक बार भी नजर नहीं आए थे। सोमवार को वह स्वास्थ कारणों के चलते पहली बार उप राष्ट्रपति आवास से बाहर निकले थे और तभी यह खबरें भी सामने आई थी कि आज ही धनखड़ उन्हें आवंटित सरकारी बंगला भी खाली करने का फैसला लिया है। उन्होंने आज ही यह बंगला खाली कर दिया और वह इंडियन नेशनल लोक दल के प्रमुख अभय सिंह चौटाला के निजी फार्महाउस में रहने चले गए है।

आपको बता दें,कि जगदीप धनखड़ ने सोमवार (1 सितंबर) को उपराष्ट्रपति निवास खाली कर दिया. आवास खाली करने के बाद वहां से निकलते समय उनके लिए सुरक्षा घेरा मौजूद था.धनखड़ के इस्तीफे को चौटाला ने बताया था मोदी शाह की साजिश जब तक सरकार की ओर से धनखड़ को आधिकारिक आवास नहीं दिया जाता है, तब तक वह दक्षिण दिल्ली के छत्तरपुर एन्क्लेव में स्थित चौटाला के फार्महाउस में ही रहेंगे। चौटाला ने भी इस बारें में सवाल किए जाने पर इस बात की पुष्टि की थी कि धनखड़ उनके फार्महाउस में शिफ्ट हो रहे है। उन्होंने कहा, हमारे पुराने पारिवारिक संबंध हैं और उन्होंने मुझसे घर नहीं मांगा था बल्कि मैंने खुद उन्हें इसकी पेशकश की है। बता दें कि, धनखड़ के अचानक उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने को चौटाला ने पीएम मोदी और ग्रह मंत्री अमित शाह की साजिश बताया था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया था कि, मोदी – शाह के नेतृत्व में धनखड़ को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया है।

Related Articles

Back to top button