क्योंकि सास भी कभी बहू थी की धमाकेदार वापसी, मिहिर के दोस्त नौयना की एंट्री से आया नया ट्विस्ट
स्टार प्लस के पॅापुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद फैन्स कर रहे थे। शो ने वापसी के साथ ही TRP की रेस में अच्छी पकड़ बना ली है

4पीएम न्यूज नेटवर्क: स्टार प्लस के पॅापुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद फैन्स कर रहे थे। शो ने वापसी के साथ ही TRP की रेस में अच्छी पकड़ बना ली है और पुराने दर्शकों के साथ-साथ नई जनरेशन को भी जोड़ने में कामयाब रहा है।
स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से जैसी उम्मीदें थी, उसने वैसी ही धमाकेदार वापसी की. तुलसी और मिहिर की जोड़ी एक बार फिर फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही है. शो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं हर बढ़ते एपिसोड के साथ मिहिर की दोस्त नौयना भी उनके करीब आती दिख रही है. क्या मंदिरा की तरह तुलसी से मिहिर को छीन लेगी? यह जानने से पहले नोयना के बारे में जान लीजिए.
स्मृति ईरानी और अमर जैसे सालों पहले दिखे, उसी अंदाज में दोबारा छा गए हैं. हाल ही में मिहिर के गले लगकर रो रही नौयना को काफी ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल उनकी एंट्री से कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है. लेकिन क्या आप जानते हैं नौयना का किरदार निभाने वाली 45 साल की ये एक्ट्रेस बेहद फिट एंड ग्लैमरस हैं. टीवी के अलावा फिल्मों में भी दिखती हैं.
दरअसल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नौयना का किरदार बरखा बिष्ट निभा रही हैं. जो जबरदस्त एक्ट्रेस हैं और टीवी के अलावा बंगाली और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. टीवी शो ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से उन्होंने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, साल 2010 में आई फिल्म ‘राजनीति’ से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद बंगाली फिल्म में भी काम किया.
शो में बरखा बिष्ट का किरदार काफी बढ़िया है. जो मिहिर की दोस्त है और तुलसी को भी पसंद है. पर उसके मन में कुछ पुराना है, जिसके चलते बार-बार मिहिर के करीब आती दिख रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर इंस्टाग्राम पर कई ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
दरअसल बरखा बिष्ट की लव लाइफ भी काफी चर्चा में रही है. एक्ट्रेस ने 2008 में को-एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता से शादी की थी. जो कई शोज में एक साथ काम करते दिख चुके हैं. वहीं 2011 में वो एक बेटी की मां बनीं. पर अब एक्ट्रेस पति से अलग हो चुकी हैं. साल 2022 में दोनों का तलाक हो गया था.
बरखा बिष्ट 45 साल की हैं, लेकिन फिटनेस से हर किसी को टक्कर देती हैं. एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ रहती हैं. वहीं अभिनय से हमेशा ही सबको इम्प्रेस किया है. ऐसी अफवाहें थी कि एक्ट्रेस प्रोड्यूसर आशीष शर्मा को डेट कर रही हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने सभी बातों को गलत बताया था.
बरखा बिष्ट सिर्फ इंडियन ही नहीं, बल्कि वेस्टर्न आउटफिट्स में भी कई तस्वीरें शेयर करती हैं. एक्ट्रेस के फैन्स उन्हें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में देखकर काफी खुश हैं. हालांकि, उनका किरदार शो में काफी अहम होने वाला है. यही वजह है कि उन्हें मिहिर और तुलसी के बीच लाया गया है.


