मैं गर्व से कहता हूं हिंदू नहीं हूं
कांग्रेस नेता बोले- हम आदिवासी हैं

- उमंग सिंघार के बयान से मचा घमासान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा में बड़ा दिया। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद की बैठक और सम्मान समारोह में सिंघार ने कहा- मैं गर्व से कहता हूं कि हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं। यह बात मैं कई साल से कहता आ रहा हूं। कांग्रेस नेता सिंघार ने आदिवासी समाज की पहचान पर जोर देते हुए पौराणिक कथा का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि जिन शबरी ने भगवान राम को जूठे बेर खिलाए थे, वह भी आदिवासी थीं।
जो आदिकाल से इस धरती पर वास कर रहे हैं, वही आदिवासी हैं। आदिवासी समाज को अपनी अलग पहचान स्थापित करने की आवश्यकता है, किसी भी सरकार को उनके मान-सम्मान की रक्षा करनी चाहिए। सिंघार के इस बयान का वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे आदिवासी अस्मिता को मजबूती देने वाला बयान बता रहे हैं तो वहीं कुछ इसे राजनीतिक स्टंट बता रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान पर कांग्रेस के आदिवासी कार्यकर्ता रामू टेकाम ने कहा कि उमंगजी ने हमारी भावनाओं को आवाज दी है। हमें अपनी सांस्कृतिक पहचान पर गर्व है। हालांकि, कुछ लोगों ने कहा कि इस तरह के बयान समाज में विभाजन पैदा कर सकते हैं। उमंग सिंघार के इस बयान पर सियासी घमासन शुरू होने के आसार है। प्रदेश की सत्ता में बैठी भाजपा आदिवासियों के हिंदू होने की बात कहती है। कुछ आदिवासी भी खुद को हिंदू मानते हैं। ऐसे में सिंघार के इस बयान का विरोध भी देखने को मिल सकता है। हालांकि, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह बयान आदिवासी वोट बैंक को कांग्रेस के पाले में लाने की एक कोशिश का हिस्सा भी हो सकता हैं। हालांकि, सिंघार के बयान पर अब तक भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन, माना जा रहा है कि जल्द ही भाजपा इस बयान पर कांग्रेस का घेराव कर सकती है।
सिद्धरमैया ने सौजन्या मामले पर भाजपा की खिल्ली उड़ाई
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बलात्कार के बाद कत्ल की गई सौजन्या की मां को दिए गए भाजपा के उस आश्वासन की खिल्ली उड़ाई, जिसमें कहा गया था कि यदि परिवार इस मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय जाता है तो पार्टी उसका सारा खर्च वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे क्या करना है, यह केवल सौजन्या की मां को ही तय करना है। दक्षिण कन्नड़ जिले के धर्मस्थल में 2012 में सौजन्या का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले की जांच सीबीआई ने की थी, लेकिन सबूतों के अभाव में आरोपी को बरी कर दिया गया। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने एक सितंबर को अपनी पार्टी के ‘धर्मस्थल चलो’ अभियान के तहत सौजन्या की मां से मुलाकात की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि वह और उनकी पार्टी इस मामले को न्यायालय में उठाने में उनके साथ खड़े रहेंगे। अब सिद्धरमैया ने कहा कि सीबीआई किसके नियंत्रण में है।



